Asia Cup 2025 से पहले अर्शदीप सिंह-कुलदीप यादव को लेकर आया बड़ा अपडेट, दोनों टीम से हुए बाहर; क्या है वजह?

Asia Cup 2025 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है। क्या है पूरा माजरा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Sep 2025, 04:53 PM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 05:08 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शुभारंभ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 9 सितंबर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी और 5 सितंबर को नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर सकती है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है। क्या है पूरा माजरा?

Asia Cup 2025 से पहले टीम से बाहर

कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह, दोनों ही एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और इन्हें 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होना है। 4 सितंबर से ही दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल के मुकाबले हैं। यही वजह है कि कुलदीप यादव ना तो सेंट्रल जोन से और ना ही अर्शदीप सिंह नॉर्थ जोन से खेलते दिखेंगे। दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को साउथ जोन से खेलना है। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन की टीम का मुकाबला वेस्ट जोन से होगा।

Asia Cup 2025 Arshdeep Singh and Kuldeep Yadav
Asia Cup 2025 Arshdeep Singh and Kuldeep Yadav

बात करें कुलदीप यादव की तो ये उनका पहला टी20 एशिया कप होगा। वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह दूसरी बार टी20 एशिया कप खेलने उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2022 में टी20 एशिया कप खेला था। जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 5 विकेट चटकाए थे।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का टेस्ट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया एक नए उत्साह और नई टीम के साथ खेलने उतरेगी। इससे पहले भारत ने किसी टी20 टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुकाबला नहीं खेला। अब भारत टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में भी नए युग की शुरुआत करने वाले हैं। एशिया कप 2025 के बाद से भारत के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की चुनौती होगी। जो अगले साल फरवरी में होगा।

ANI 20240918171448

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Read More: BCCI ने एशिया कप के लिए बदला प्लान! सूर्या एंड कंपनी कब भरेगी उड़ान? इस दिन से शुरू होगी प्रैक्टिस

एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान करना भूल गया ये क्रिकेट बोर्ड? देखिए इन 7 देशों की स्क्वॉड की पूरी लिस्ट

'उसने मेरे प्यार का खून का किया...', Mohammed Shami के बर्थडे पर हसीन जहां को ये पोस्ट हुआ वायरल, शमी पर खुलकर निकाली भड़ास

Follow Us Google News