Asia Cup 2025 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है। क्या है पूरा माजरा?
Asia Cup 2025 से पहले अर्शदीप सिंह-कुलदीप यादव को लेकर आया बड़ा अपडेट, दोनों टीम से हुए बाहर; क्या है वजह?

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शुभारंभ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 9 सितंबर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी और 5 सितंबर को नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर सकती है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है। क्या है पूरा माजरा?
Asia Cup 2025 से पहले टीम से बाहर
कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह, दोनों ही एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और इन्हें 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होना है। 4 सितंबर से ही दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल के मुकाबले हैं। यही वजह है कि कुलदीप यादव ना तो सेंट्रल जोन से और ना ही अर्शदीप सिंह नॉर्थ जोन से खेलते दिखेंगे। दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को साउथ जोन से खेलना है। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन की टीम का मुकाबला वेस्ट जोन से होगा।

बात करें कुलदीप यादव की तो ये उनका पहला टी20 एशिया कप होगा। वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह दूसरी बार टी20 एशिया कप खेलने उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2022 में टी20 एशिया कप खेला था। जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 5 विकेट चटकाए थे।
The stage is set for the ultimate showdown, ft. some of the biggest ⭐️’s in the game.
— Sony LIV (@SonyLIV) July 26, 2025
The Asia Cup 2025 - 9th to 28th September - Streaming Exclusively on Sony LIV 📲 pic.twitter.com/AHLwoGLZLZ
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का टेस्ट
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया एक नए उत्साह और नई टीम के साथ खेलने उतरेगी। इससे पहले भारत ने किसी टी20 टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुकाबला नहीं खेला। अब भारत टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में भी नए युग की शुरुआत करने वाले हैं। एशिया कप 2025 के बाद से भारत के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की चुनौती होगी। जो अगले साल फरवरी में होगा।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह