क्या अर्शदीप सिंह ने ज्वाइन किया OnlyFans? वायरल तस्वीर से मची खलबली

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर OnlyFans पर जुड़ने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई, आइए जानते है।

iconPublished: 07 Aug 2025, 11:51 PM
iconUpdated: 07 Aug 2025, 11:54 PM

Arshdeep Singh OnlyFans Account: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इन दिनों एक झूठे दावे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। एक वायरल इमेज में दावा किया जा रहा है कि अर्शदीप सिंह ने एडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म OnlyFans जॉइन कर लिया है और वह ₹390 की सब्सक्रिप्शन फीस लेकर एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर कर रहे हैं।

वायरल फोटो में अर्शदीप (Arshdeep Singh) को शर्टलेस दिखाया गया है, और उस पर एक टेक्स्ट ओवरले में लिखा गया है कि उन्होंने "ऑफिशियल तौर पर OnlyFans जॉइन कर लिया है"। यह तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूज़र्स ने हैरानी जताई तो कई लोगों ने इसे लेकर मीम्स और जोक्स भी शेयर करने शुरू कर दिए। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।

क्या है Arshdeep Singh की सच्चाई?

जांच करने पर साफ हो गया कि वायरल हो रही फोटो को एडिट किया गया है। यह तस्वीर अर्शदीप (Arshdeep Singh) की पुरानी है, जिसे संभवतः किसी फोटोशूट से लिया गया है और अब उसे गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। ना तो अर्शदीप सिंह, ना ही उनकी टीम और ना ही बीसीसीआई की ओर से इस तरह के किसी प्लेटफॉर्म से उनके जुड़ने की पुष्टि की गई है।

आधिकारिक पुष्टि नहीं, केवल भ्रामक अफवाह

इस खबर की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है न ही किसी मीडिया ने इस खबर के बारे में बताया है। यानी यह दावा पूरी तरह से फर्जी और गुमराह करने वाला है। ऐसे भ्रामक दावों से न सिर्फ खिलाड़ियों की छवि को नुकसान पहुंचता है, बल्कि इससे फैक्ट्स की गंभीरता भी खत्म होती है।

सोशल मीडिया यूजर्स से अपील

इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि सोशल मीडिया यूज़र्स को ऐसी सनसनीखेज और निजी ज़िंदगी से जुड़ी खबरों को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई ज़रूर जांचनी चाहिए। बिना पुष्टि के इस तरह की चीज़ें वायरल करना, गलत सूचना फैलाने में योगदान देने जैसा है।

Read more: 42 महीने का बैन समाप्त, टेस्ट क्रिकेटर की 39 साल में वापसी; हो गया इमोशनल

THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: जब पहली बार विराट कोहली से मिले थे खली, SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

Follow Us Google News