"मैं सर्वश्रेष्ठ हूं..." Arshdeep Singh ने जसप्रीत बुमराह से तुलना पर दे डाला अटपटा बयान, इंग्लैंड सीरीज से पहले कह दी बड़ी बात!

Arshdeep Singh ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की तुलना पर बयान देते हुए कहा कि बुमराह जैसे दिग्गज के रहते कोई तुलना नहीं हो सकती।

iconPublished: 10 Jun 2025, 06:47 PM

टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज में भारत के कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को एक साथ मैदान पर उतरते देखा जाएगा।

इस सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह और युवा गेंदबाज Arshdeep Singh को भी जगह मिली है। टेस्ट डेब्यू की दहलीज पर खड़े अर्शदीप सिंह ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Arshdeep Singh ने जसप्रीत बुमराह की तुलना पर क्या कहा

सीरीज की शुरुआत से पहले Arshdeep Singh ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा, “जब भी मैं गेंद पकड़ता हूं, मुझे लगता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं। लेकिन अगर बुमराह जैसे अटैकिंग गेंदबाज आपकी टीम में हों, तो फिर किसी तुलना की कोई गुंजाइश नहीं रहती। वह वर्ल्ड के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैं।” आईपीएल 2025 में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट आंकड़े

Jasprit Bumrah does his visualising before having a bowl, Beckenham, June 8, 2025

बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में उपलब्धियां किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अब तक 45 टेस्ट मैचों में 19.40 की औसत से 205 विकेट झटके हैं। उनकी यॉर्कर, बाउंसर और रिवर्स स्विंग करने की क्षमता इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बेहद प्रभावी साबित हो सकती है।

अर्शदीप का टेस्ट डेब्यू संभव

वहीं Arshdeep Singh को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने के बाद उनके टेस्ट डेब्यू की पूरी संभावना है। सफेद गेंद क्रिकेट में उन्होंने अब तक 9 वनडे में 14 विकेट और 63 टी20 मुकाबलों में 99 विकेट अपने नाम किए हैं।

Read Also: ट्रॉफी जीतने के बाद अब बिकने वाली है RCB, होगा IPL इतिहास का सबसे बड़ा सौदा!

Follow Us Google News