Arshdeep Singh: प्रसिद्ध और हर्षित के लिए अर्शदीप सिंह बने बलि का बकरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कटा पत्ता; गुस्साए फैंस

Arshdeep Singh: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने पर फैंस भड़क उठे। शानदार आंकड़ों के बावजूद प्रसिद्ध और हर्षित को तरजीह मिलने से चयन नीति पर सवाल खड़े हो गए हैं।

iconPublished: 11 Jan 2026, 02:27 PM
iconUpdated: 11 Jan 2026, 02:38 PM

न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई है, जहां दोनों टीमों के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां शुभमन गिल चोट के बाद वापसी करते हुए टीम की कमान संभाल रहे हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा भी एक बार फिर एक्शन में नजर आ रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन अर्शदीप सिंह के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने से फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं।

Arshdeep Singh को प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने छह गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतरने का फैसला लिया है। हालांकि, इसके बावजूद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, जिसको लेकर फैंस के बीच कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अर्शदीप सिंह को पिछले कुछ समय से लगातार कई मुकाबलों में ड्रॉप किया जा रहा है।

Harshit Rana gives Arshdeep Singh a reverse hug after the wicket of Reeza Hendricks, India vs South Africa, 3rd men's T20I, Dharamsala, December 14, 2025

फैंस ने जताई नाराजगी

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि अर्शदीप को ड्रॉप करने की वजह समझ से परे है। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि पसंदीदा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

कैसा रहा है Arshdeep Singh का प्रदर्शन?

अगर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 14 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.29 की रही है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 72 मुकाबलों में 110 विकेट झटके हैं, जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।

Read more: IND vs NZ 1st ODI Toss: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, गिल ने खिलाए 6 गेंदबाज; देखें दोनों की प्लेइंग 11

IND vs NZ 1st ODI Live Streaming: 'किंग' कोहली और 'हिटमैन' का मिशन न्यूजीलैंड! जानें पहला वनडे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर खिलाड़ी का धमाका, 6 पारियों में जड़ा दूसरा शतक, MI को दिलाई शानदार जीत