Arshdeep Singh: ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में अर्शदीप सिंह को मौका मिला, और उन्होंने इस मैच में खास शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
अर्शदीप सिंह ने टी20 में जड़ा खास शतक, भारतीय क्रिकेट में पहली बार ये कारनामा करने वाले बने गेंदबाज

Arshdeep Singh Century: टी20 एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया और सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, क्योंकि ओमान की टीम ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए, जबकि ओमान की टीम 167 रन ही बना पाई।
इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। संजू सैमसन ने 45 गेंद में 56 रन बनाकर टीम को मजबूती दी, वहीं अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी अहम योगदान दिया। मैच में टीम इंडिया की जीत और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की बड़ी उपलब्धि ने फैंस को उत्साहित कर दिया।
Arshdeep Singh ने पूरे किए 100 T20I विकेट
इस मैच में एक विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए। ओमान के खिलाफ 20वें ओवर में विनायक शुक्ला का विकेट लेकर उन्होंने यह कीर्तिमान बनाया और टी20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
भारतीय टीम के लिए साल 2022 में डेब्यू
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में डेब्यू किया था। तब से वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। अब तक उन्होंने 64 T20I मैचों में कुल 100 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
भारतीय टीम को मिली जीत
ओमान के खिलाफ संजू सैमसन ने 45 गेंद में 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अभिषेक शर्मा ने 38 और तिलक वर्मा ने 29 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे।
ओमान की तरफ से आमिर कलीम ने 64 और हम्माद मिर्जा ने 51 रन बनाए, लेकिन उनके प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सके। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने मुकाबला 21 रनों से अपने नाम किया।
READ MORE HERE:
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल हुए बाहर?