इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद अर्शदीप सिंह क्यों हुए 'बेताब'? कोच ने बताई अंदर की बात

Arshdeep Singh: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका नहीं मिला। इस सीरीज के बाद वह बेचैन और बेताब महसूस कर रहे थे।

iconPublished: 25 Aug 2025, 05:38 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 05:53 PM

Arshdeep Singh's Coach: युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी, लेकिन पूरी सीरीज में वह बेंच पर ही बैठे नजर आए। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अर्शदीप चार मुकाबलों के लिए चयन के योग्य थे।

इसके बावजूद कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने उन पर भरोसा नहीं जताया। अब इस मामले पर पंजाब टीम के गेंदबाजी कोच गगनदीप सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड दौरे के दौरान अर्शदीप (Arshdeep Singh) काफी बेचैन और बेताब हो गए थे।

Arshdeep Singh को लेकर गगनदीप का बड़ा बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में गगनदीप सिंह ने कहा, “कुछ महीने पहले जब वह इंग्लैंड में थे, मैंने उनसे बात की थी। वह इस बात से बेचैन हो रहे थे कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। मैंने उनसे बस इतना कहा कि तुम्हें अपने समय का इंतज़ार करना होगा। मुझे लगता है कि उन्हें इंग्लैंड में खिलाना चाहिए था क्योंकि वह लंबे कद के साथ स्विंग गेंदबाज हैं। शायद कप्तान और कोच को उन पर भरोसा नहीं था।”

Arshdeep Singh suffered a cut on his finger while intercepting the ball during training, Beckenham, July 17, 2025

गगनदीप ने आगे कहा कि अर्शदीप (Arshdeep Singh) टेस्ट क्रिकेट में और बेहतर गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह अपनी लाइन-लेंथ, यॉर्कर और बाउंसर गेंदों पर काम करें, तो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

टी20 के स्टार, लेकिन टेस्ट में संघर्ष

टी20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में वह अब तक मैनेजमेंट का भरोसा जीत नहीं पाए हैं। गगनदीप सिंह ने बताया कि जब उन्होंने पंजाब टीम के साथ काम करना शुरू किया था, उस समय अर्शदीप ज्यादातर टी20 ही खेल रहे थे और धीमी गेंदों और ऑफ-स्टंप से दूर गेंदबाजी पर ज्यादा निर्भर थे।

Arshdeep Singh looks on, Birmingham, June 30, 2025

रेड बॉल क्रिकेट के लिए उनकी गेंदबाजी में बदलाव किया गया। कोच ने कहा, “हमने उनकी लाइन और लेंथ सुधारने, स्पॉट बॉलिंग पर ध्यान देने और कलाई की स्थिति पर काम किया। इस तरह हमने सुनिश्चित किया कि गेंद सीम पर गिरे और नेचुरल स्विंग निकले, ताकि वह लंबे फॉर्मेट में भी प्रभावी साबित हो सकें।”

Read more: Dream11 के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में कौन आगे? एक का इंग्लैंड टीम के साथ हुआ है करार

IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले हारिस रऊफ की भारत को वॉर्निंग! VIDEO देख घूम जाएगा सिर

Follow Us Google News