Virat Kohli: 'फॉर्म तो बस शब्द है... पहले मुकाबले में डक पर आउट हुए विराट कोहली को अर्शदीप सिंह ने किया बैक, बताया सीरीज में लगाएंगे रनों का अंबार

पर्थ वनडे में डक पर आउट हुए विराट कोहली के बचाव में अर्शदीप सिंह उतरे। उन्होंने कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए फॉर्म सिर्फ एक शब्द है।

iconPublished: 20 Oct 2025, 02:36 PM
iconUpdated: 20 Oct 2025, 02:46 PM

Arshdeep Singh on Virat Kohli: पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार के बाद जब विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर चर्चाएं तेज हुईं, तब टीम के युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह उनके बचाव में उतर आए। कोहली पहले वनडे में आठ गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जिसके बाद कई आलोचकों ने उनकी लय पर सवाल उठाए। लेकिन अर्शदीप ने साफ कहा“विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए फॉर्म बस एक शब्द है।”

विराट कोहली (Virat Kohli) करीब सात महीने बाद वनडे टीम में लौटे थे। उन्होंने पिछली बार मार्च में भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बारिश से बाधित मुकाबले में भारत मात्र 136/9 का स्कोर ही बना सका। हालांकि, अर्शदीप का मानना है कि कोहली आने वाले मैचों में ज़रूर रन बनाएंगे और सीरीज़ में धमाल मचाएंगे।

अर्शदीप सिंह ने Virat Kohli को किया बैक

पहले वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप ने कहा, “उन्होंने भारत के लिए 300 से ज़्यादा मैच खेले हैं, तो फॉर्म उनके लिए सिर्फ एक शब्द है। वो जानते हैं कब और कैसे वापसी करनी है। उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना किसी आशीर्वाद से कम नहीं। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले मैचों में उनके बल्ले से रन की बरसात होगी।” अर्शदीप ने आगे मज़ाकिया लहजे में कहा कि वो अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद कोहली से पूछेंगे कि इस ‘फॉर्म वाली बात’ पर उनका क्या कहना है।

Arshdeep Singh Press Conference After IND vs AUS 1st ODI: Praises Captain Gill, Backs Virat Kohli

पर्थ वनडे में कोहली-रोहित की फ्लॉप वापसी

टीम इंडिया के दो दिग्गज, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा, दोनों ही पर्थ वनडे में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कोहली जहाँ शून्य पर आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा महज़ आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों की विफलता के बाद भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और टीम 26 ओवर में ही 136/9 पर सिमट गई। इस हार के बाद कोहली का ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर वनडे औसत 49.14 तक गिर गया।

Mitchell Starc removed Virat Kohli for a duck, Australia vs India, 1st ODI, Perth, October 19, 2025

बारिश बनी भारत की मुश्किल

अर्शदीप सिंह ने मैच के बाद यह भी कहा कि लगातार बारिश रुकने-चलने से बल्लेबाजों की लय टूट गई। “अगर कोई बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक जाता, तो रन अपने आप आ रहे थे। लेकिन बार-बार रुकावट के कारण ध्यान भटक गया। केएल राहुल और अक्षर पटेल ने दिखाया कि पिच पर रुकने से रन बनते हैं, पर बारिश ने सब बिगाड़ दिया,” अर्शदीप ने कहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की भी तारीफ की, जिन्होंने लगातार सही जगह पर गेंदबाजी की।

READ MORE HERE:

Womens World Cup Points Table: इंग्लैंड ने महिला विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत की बढ़ी मुश्किलें; जानिए अंक तालिका का हाल

INDW vs ENGW: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गवाया जीता हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल की राह हुई और कठीण

Deepti Sharma: भारतीय महिला ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा मुकाम हासिल करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी