IND vs SA: होम ग्राउंड पर फेल हुए तीनों पंजाबी, अर्शदीप-गिल-अभिषेक का नहीं दिखा दम; मुश्किल में फंसी टीम इंडिया

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 12 दिसंबर को पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में पंजाब के तीन खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन, तीनों ही बुरी तरह फेल हो गए।

iconPublished: 11 Dec 2025, 11:39 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 11:42 PM

Arshdeep Singh, Abhishek Sharma and Shubman Gill Fail: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला गया था। सीरीज का दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फेल साबित हुए।

फिर भी, भारतीय गेंदबाजों की बदौलत भारतीय टीम पहला टी20 मैच जीतने में कामयाब रही। हालांकि, वे दूसरा मैच हार गए। ये मैच पंजाब में खेला गया था। दूसरे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में पंजाब के तीन खिलाड़ी शामिल थे, और तीनों ही फेल हो गए।

होम ग्राउंड पर फेल हुए तीनों पंजाबी

दूसरे टी20 में, भारतीय प्लेइंग इलेवन में पंजाब के तीन खिलाड़ी शामिल थे, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा। अर्शदीप सिंह अपने स्पेल में एक भी विकेट नहीं ले पाए, उन्होंने नौ वाइड के साथ 54 रन दिए। गिल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जबकि अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए।

Arshdeep Singh, Abhishek Sharma and Shubman Gill Fail in IND vs SA 2nd T20I in Mullanpur Stadium

तिलक वर्मा ने जुझारू पारी खेली

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने हाफ सेंचुरी बनाई थी, वहीं दूसरे मैच में तिलक वर्मा ने जुझारू पारी खेली और हाफ सेंचुरी बनाई। हालांकि, उनकी हाफ सेंचुरी टीम के काम नहीं आई। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 182.35 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे।

IND vs SA दूसरे टी20 मैच में चमके डी कॉक

क्विंटन डी कॉक कटक में पहले टी20I में जीरो पर आउट हुए, वहीं भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे मैच में वे सेंचुरी से चूक गए, लेकिन फिर भी उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेली। उन्होंने 195.65 के स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में 90 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?