Arjun Tendulkar: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपनी टीम गोवा के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
अर्जुन तेंदुलकर ने मचाया कहर! कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में दिखाया कमाल
Arjun Tendulkar in Ranji Trophy: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और गोवा के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की है। 25 अक्टूबर से गोवा और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में अर्जुन ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और टीम के संयुक्त रूप से सबसे सफल गेंदबाज रहे।
मैच में गोवा के कप्तान स्नेहल कौथंकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस फैसले के साथ ही अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली और शुरुआती सफलता दिलाई।
शुरुआती ओवरों में Arjun Tendulkar का कहर
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पारी के 13वें ओवर में ओपनर निक्किन जोस को आउट किया, और इसके ठीक बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज कृष्णा श्रीजीत को भी पवेलियन भेज कर कर्नाटक को दो बड़े झटके दिए। अर्जुन ने अपनी रफ्तार और स्विंग के दम पर अभिनव मनोहर का विकेट भी चटकाया।
इस पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने कुल 29 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 100 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। यह प्रदर्शन उनके लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी।
करुण नायर ने खेली दमदार पारी
कर्नाटक ने इस मैच की शुरुआत थोड़ी कमजोर की, लेकिन पहले पारी में 371 रन बना लिए। करुण नायर ने नाबाद 174 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला। इसके अलावा श्रेयस गोपाल ने 57 रन की अहम पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े
अर्जुन तेंदुलकर ने 60 घरेलू मैचों में 91 विकेट लिए हैं। उन्होंने 18 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 39 विकेट, 18 लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट और 24 टी20 मैचों में 27 विकेट भी लिए हैं।
Read More Here: