सारा तेंदुलकर देंगी अर्जुन की मंगेतर को बिजनेस में कड़ी टक्कर! खोली फिटनेस एकेडमी, सचिन ने नारियल फोड़कर किया उद्घाटन

Sara Tendulkar: सानिया चंडोक की तरह, सारा तेंदुलकर भी बिजनेस के फील्ड में उतर गई हैं। उन्होंने मुंबई में एक फिटनेस अकादमी शुरू की है। जिसमें उनके पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी उनका भरपूर साथ दिया।

iconPublished: 14 Aug 2025, 03:51 PM
iconUpdated: 14 Aug 2025, 03:57 PM

Sara Tendulkar Open Fitness Academy: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के परिवार में खुशियों का माहौल है। एक तरफ उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की सगाई की चर्चा जोरों में है, वहीं दूसरी तरफ बेटी सारा तेंदुलकर ने बिजनेस की दुनिया में बड़ा कदम रखकर सुर्खियां बटोरी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने हाल ही में मुंबई के एक प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार की बेटी सानिया चंडोक से सगाई की है, वहीं सारा ने अपनी फिटनेस अकादमी शुरू करके सबको चौंका दिया है।

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने मुंबई के अंधेरी इलाके में ‘पिलाटीज अकादमी’ की फ्रेंचाइजी ली है। अब तक वह अपनी फिटनेस को लेकर ही मशहूर थीं, लेकिन अब वह दूसरों को भी फिटनेस के गुर सिखाने के लिए आगे आई हैं। इस अकादमी में लोगों को फिट रहने के तरीके, बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी, पोश्चर सुधार और हेल्थ से जुड़ी अहम जानकारियां दी जाएंगी।

Sara Tendulkar को मिला पिता का साथ

सारा तेंदुलकर की पिलाटीज अकादमी का उद्घाटन खुद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पारंपरिक अंदाज में नारियल फोड़कर किया। जैसे किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश पूजन की परंपरा निभाई जाती है, वैसे ही यहां भी इस रस्म को पूरा किया गया। उद्घाटन समारोह में सारा का पूरा परिवार मौजूद रहा। उनके करीबी दोस्त भी इस खास मौके पर शामिल हुए और सारा को नए सफर की शुभकामनाएं दीं।

कौन हैं सानिया चंडोक?

सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) एक बड़े कारोबारी परिवार से आती हैं। लेकिन उनका अपना खुद का बिजनेस भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया मुंबई स्थित मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी की निदेशक हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की है। सानिया ने साल 2022 में लगभग 90 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ पेट स्पा बिजनेस शुरू किया था।

Read More Here:

कौन है ये खिलाड़ी? जिसका टैटू इंटरनेट पर हो रहा वायरल, फैंस को देखकर आ गई हैरी पॉटर की याद

रजनीकांत की सलाह पर SRH ने IPL 2025 में खरीदी टीम! काव्या मारन के पिता ने खोला बड़ा राज

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News