Arjun Tendulkar Fiancee Saaniya Chandhok and Sara Tendulkar: सानिया चंडोक के साथ अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर का बॉन्ड कैसा है इस बात का पता आपको सारा के इंस्टाग्राम अकाउंट से चल जाएगा।
होने वाली भाभी सानिया चंडोक के साथ कैसा है सारा तेंदुलकर का बॉन्ड? वायरल VIDEO से हो जाएगा सब साफ

Table of Contents
Arjun Tendulkar Fiancee Saaniya Chandhok and Sara Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की पर्सनल लाइफ इस वक्त हर किसी की चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में ऐसी खबर आई की अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक के साथ सगाई कर ली है। हालांकि अभी तक इस बारे में तेंदुलकर परिवार की ओर से कोई अधिकाधिक पुष्टि नहीं की गई है।
सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) के साथ अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर का बॉन्ड कैसा है इस बात का पता आपको सारा के इंस्टाग्राम अकाउंट से चल जाएगा। दरअसल सारा और सानिया काफी अच्छी सहेलियां है और दोनों काफी कनेक्टेड हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सानिया चंडोक का तेंदुलकर परिवार के साथ पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Saaniya Chandhok और सारा का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो अक्टूबर 2024 का है जब सारा तेंदुलकर का 27वां जन्मदिन आने वाला था। इस वीडियो में सारा तेंदुलकर अपने 27वें बर्थडे से पहले दोस्तों और फैमिली से एक सलाह मांगती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सानिया (Saaniya Chandhok) ने सारा तेंदुलकर को कम टेंशन लेने और जीवन का भरपूर आनंद लेने की सलाह देती नजर आ रही हैं। वीडियो के अंत में सारा और अर्जुन तेंदुलकर के बीच भाई-बहन वाली नोकझोंक देखने को मिली है।
View this post on Instagram
कौन है सानिया चंडोक?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सानिया (Saaniya Chandhok) प्रसिद्ध मुंबई के व्यवसायी रवि घई की पोती हैं। घई परिवार का हॉस्पिटैलिटी और खाद्य उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान है। वे इंटरकांटिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं। सरकारी रिकॉर्ड (कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय) के अनुसार, सानिया मुंबई स्थित मिस्टर पावस पेट स्पा एंड स्टोरेज एलएलपी में एक नामित भागीदार और निदेशक भी हैं।

अर्जुन तेंदुलकर की हुई सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर और सानिया की एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई हुई जिसमें सिर्फ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स को ही बुलाया गया था। अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में वो एक शतक के दम पर 537 रन बना चुके हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 25 विकेट हैं। वहीं टी20 में वो 27 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Read More: मिलिए अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी सानिया चंडोक से, मुंबई के इस बड़े घराने से है ताल्लुक