सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं- सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) और अर्जुन तेंदुलकर। अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेट खेलते हैं तो वहीं सारा तेंदुलकर मॉडलिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं।
'तुम्हें थप्पड़ मारने में मजा...', राखी पर अर्जुन ने किया सारा का मेकअप, तेंदुलकर की बिटिया का लुक देख हो जाएंगे हैरान

Sara Tendulkar and Arjun: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई अर्जुन के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं- सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर। अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेट खेलते हैं तो वहीं सारा तेंदुलकर मॉडलिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं।

Sara Tendulkar का मेकअप करते दिखे अर्जुन
रक्षाबंधन के मौके पर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर उनका मेकअप करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर साफ तौर पर ये कहा जा सकता है कि अर्जुन पहली बार अपनी बहन का मेकअप कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अर्जुन ने सारा तेंदुलकर के चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट लगाना शुरू किया। पहले हो उन्होंने हाथ से ही मेकअप करना शुरु कर दिया पर जब सारा ने उन्हें इस चीज के लिए टोका तो उन्होंने मेकअप ब्रश से मेकअप करना शुरु कर दिया। इस दौरान वो सारा के चेहरे पर तेज-तेज मेकअप कर रहे थे जिसपर सारा ने कहा तुम्हें मुझे थप्पड़ मारने में मजा आ रहे हैं।
Rohit Sharma की वनडे वर्ल्ड कप 2027 में कप्तानी तय! BCCI ने नहीं ICC ने दिया बड़ा हिंट
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
इंस्टाग्राम पर सारा और अर्जुन के बीच का ये नोकझोंक भरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। सारा तेंदुलकर की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है यानी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।