Arjun Tendulkar: युवराज सिंह के पिता और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन की तरह बैटिंग करते हैं।
'सचिन की तरह बैटिंग...', बेटा अर्जुन तेंदुलकर बनेगा अगला मास्टर-ब्लास्टर! योगराज के दावे से दुनिया हैरान
Yograj Singh On Arjun Tendulkar: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) को अपने तीखे बयानों के लिए जाना जाता है। उनके दावों से अक्सर क्रिकेट जगत में सनसनी फैलती है, इस बार भी ऐसा ही हुआ। योगराज ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर बड़ा दावा किया। उनका कहना है कि अर्जुन में सचिन वाली झलक है।
बता दें कि अर्जुन एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। योगराज का मानना है कि अर्जुन को अपनी बैटिंग पर ज्यादा देना चाहिए, क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करते हैं। अर्जुन मौजूदा वक्त में गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
शानदार बल्लेबाजी की काबीलियत (Arjun Tendulkar)
रविश बिष्ट को दिए इटरव्यू में योगराज ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "अर्जुन तेंदुलकर को बैटिंग पर ज्यादा देना चाहिए। वह क्वालिटी बल्लेबाज हैं और वह सचिन की तरह बैटिंग करते हैं।"

योगराज के इस बयान ने लोगों का ध्यान खींचा। बताते चलें कि अर्जुन ने पहले भी योगराज के साथ ट्रेनिंग की है, जिससे उनकी बात में और वजन बढ़ गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्जुन इस बात पर गौर करके अपनी बैटिंग को मजबूत करते हैं ये नही।
गोवा के लिए खेल रहे घरेलू क्रिकेट (Arjun Tendulkar)
गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं। वह टूर्नामेंट में 3 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बैटिंग करते हुए क्रमश: 1*, 19 और 24 रन बनाए हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि तीनों ही मुकाबलों में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला है।

अर्जुन तेंदुलकर का करियर
गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक अपने करियर में 22 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट-ए और 29 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 620 रन बनाए और 48 विकेट लिए। इसके अलावा लिस्ट-ए में अर्जुन ने 146 रन बनाए और 25 विकेट अपने खाते में डाले। बाकी टी20 में उन्होंने 189 रन स्कोर किए और 35 विकेट चटकाए।
Read more: भारतीय टीम को मिलेगा नया कोच, कोचिंग स्टाफ में शामिल होगा इंग्लैंड का अनुभवी नाम
JSK vs DSG: SA20 के इतिहास में पहली बार देखने मिला सुपर ओवर का रोमांच, सुपर किंग्स ने मारी बाजी