Apollo Tyres Owner: पाकिस्तान में हुआ जन्म, भारत में खड़ी की मल्टीनेशनल कंपनी; जानिए अपोलो टायर्स के मालिक कितने अमीर

Apollo Tyres Owner Net Worth: अपोलो टायर्स टीम इंडिया का नया लीड स्पॉन्सर बन गया है। तो आइए जानते हैं कि कंपनी के मालिक की नेटवर्थ कितनी हैं, जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था।

iconPublished: 16 Sep 2025, 07:41 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 07:58 PM

Apollo Tyres Owner Net Worth In INR: अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर बन चुका है। BCCI ने मंगलवार (16 सितंबर) को अपोलो के नए लीड स्पॉन्सर बनने का आधिकारिक रूप से एलान किया। टीम इंडिया का नए प्रायोजक के साथ ढाई साल के लिए करार हुआ, जो मार्च 2028 में समाप्त होगा। बता दें कि कंपनी के मौजूदा चेयरमैन ओंकार सिंह कंवर का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था।

उन्होंने भारत में आकर कंपनी का दारोमदार संभाला और मौजूदा वक्त में अपोलो टायर्स 100 से ज्यादा देशों में सक्रिय है। इस कंपनी की नींव ओंकार सिंह कंवर के पिता रौकन सिंह ने रखी थी। रौकन सिंह ने पहले पाइप का बिजनेस शुरू किया था। इसके बाद टायर कंपनी की शुरुआत हुई।

भारत-पाक विभाजन के बाद भारत आया ओंकार सिंह कंवर का परिवार

1942 में पाकिस्तान में जन्में ओंकार सिंह कंवर का परिवार भारत-पाक बटवारें में भारत आ गया था। यहां उनके परिवार के लिए नई शुरुआत करना आसान नहीं था। ओंकार सिंह स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की शिक्षा के लिए अमेरिका गए। फिर 1964 में वह पढ़ाई और नौकरी करने के बाद भारत वापस आ गए और फैमिली बिजनेस को ज्वाइन किया।

1 रुपये में बिकने को तैयार थी कंपनी (Apollo Tyres)

भारत के अंदर 1975 में इमरजेंसी लगी, जिसके बाद हालात खराब हुए और ओंकार के पिता कंपनी को सिर्फ 1 रुपये में ही बेचने के लिए तैयार हो गए थे। यहां से ओंकार सिंह ने कंपनी को आगे बढ़ाया और आज अपोलो टायर्स एक मल्टीनेशनल कंपनी के रूप में काम कर रही है।

ओंकार सिंह कंवर कितनी दौलत के मालिक? (Apollo Tyres)

अब सवाल यह उठ रहा है कि अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार सिंह कंवर मौजूदा वक्त में कितनी दौलत के मालिक हैं? तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 1.4 से 1.6 अरब डॉलर के करीब है। यह रकम भारतीय रुपये में करीब 11,600 करोड़ रुपये से 13,300 बनती है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आ सका है।

Read more: भारत से हार और हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बाद बौखलाया पाकिस्तान, यूएई के खिलाफ मैच से पहले कैंसिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस; क्या है पूरा मामला?

ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप से पहले स्मृति मंधाना बनी दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, टॉप-10 में इकलौती भारतीय

Follow Us Google News