Indian Team New Sponsor Apollo Tyres: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने आधिकारिक रूप से एलान करते हुए बताया कि अपोलो टायर्स टीम इंडिाय का नया स्पॉन्सर होगा।
Indian Team New Sponsor: अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर, BCCI ने किया आधिकारिक एलान; जानिए कितने में हुई डील

Indian Team New Sponsor Apollo Tyres: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने आधिकारिक रूप से एलान करते हुए बताया कि अपोलो टायर्स टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर होगा। भारतीय बोर्ड ने मंगलवार (16 सितंबर) को टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर से जुड़ी रिलीज सोशल मीडिया पर शेयर की।
रिलीज में बताया गया कि अपोलो टायर्स के साथ करार ढाई साल के लिए हुआ है, जो मार्च 2028 में समाप्त होगा। डील की शर्तों के मुताबिक, अपोलो टायर्स के लोगो को भारत की महिला और पुरुष टीमों की जर्सी पर सभी फॉर्मेट में दिखाया जाएगा। यह डील ड्रीम इलेवन को रिप्लेस करती है, जो पहले टीम इंडिया का स्पॉन्सर था।
कितने में हुई डील? (Indian Team New Sponsor)
BCCI की रिलीज में इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि अपोला टायर्स के साथ कितने में डील हुई। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा करते हुए कहा गया कि भारतीय बोर्ड ने नए लीड स्पॉन्सर के साथ 579 करोड़ रुपये में डील पक्की की।
🚨 𝙉𝙀𝙒𝙎 🚨#TeamIndia 🤝 Apollo Tyres
— BCCI (@BCCI) September 16, 2025
BCCI announces Apollo Tyres as new lead Sponsor of Team India.
All The Details 🔽 @apollotyreshttps://t.co/dYBd2nbOk2
डील के दौरान टीम इंडिया को 121 द्विपक्षीय और 21 मुकाबले मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में खेलने हैं। लिहाजा, इस करार के तहत बीसीसीआई को हर मैच के लिए करीब 4.77 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

अपोलो टायर्स 100 से ज्यादा देशों में संचालित
बोर्ड ने अपनी रिलीज में बताया कि अपोला टायर्स 100 से भी ज्यादा देशों में एक्टिव है। बोली के दौरान अपोला टायर्स को कैनवा और जेके सीमेंट्स जैसी कंपनियों से टक्कर मिली।
क्यों खत्म हुआ पिछला करार?
गौरतलब है कि इससे पहले ड्रीम इलेवन टीम इंडिया के लिए लीड स्पॉन्सर का किरदार अदा कर रहा था। लेकिन ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद ड्रीम इलेवन को बड़ा झटका और कंपनी ने बोर्ड के साथ अपना करार खत्म कर दिया। इसके बाद BCCI ने नए स्पॉन्सर की तलाश शुरू की, जो अपोला टायर्स पर आकर खत्म हुई।
Read more: Mahieka Sharma: कौन है माहिका शर्मा? एशिया कप 2025 के बीच जुड़ रहा हार्दिक पांड्या से रिश्ता, जैस्मीन से ब्रेकअप!
Asia Cup 2025: जय शाह के 'खौफ' से थर्राया पाकिस्तान? एक गलती और PCB तहस-नहस; जानें पूरा माजरा