Virat Kohli: जब विराट कोहली ने 11वीं बार लगाई बैक-टू-बैक सेंचुरी, अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में लुटाया प्यार; आपने देखा क्या?

Anushka Sharma on Virat Kohli Century: विराट कोहली ने रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भी शतक लगाया, जिस पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने बड़े खास अंदाज में प्यार लुटाया।

iconPublished: 03 Dec 2025, 06:29 PM
iconUpdated: 03 Dec 2025, 11:34 PM

Anushka Sharma on Virat Kohli Century: विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले रांची और फिर रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में शतक जड़ा। यहां 11वां मौका था कि जब कोहली ने लगातार 2 शतक लगाए, जिस पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने बड़े ही खास अंदाज में प्यार लुटाया। अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने बिना कुछ कह बहुत कह दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें कोई भी शब्द नहीं लिखा, लेकिन फिर भी वह स्टोरी काफी वायरल हो रही है और फैंस को पसंद आ रही है।

अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Virat Kohli)

दरअसल अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पति विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए सिर्फ एक दिल की इमोजी उसके ऊपर शेयर की। फैंस उनके इस रिएक्शन को खूब पसंद कर रहे हैं।

लगातार दूसरा शतक (Virat Kohli)

रांची में खेले गए पहले वनडे में कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा। इस पारी के लिए कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था।

फिर रायपुर के दूसरे वनडे में कोहली ने 93 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.68 का रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे वनडे में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है।

विराट कोहली का वनडे करियर

बात करें विराट कोहली के वनडे करियर की, तो अब तक उन्होंने 307 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 295 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.2 की औसत से 15498 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 75 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा है।

Read more: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने काटा बवाल, रांची के बाद रायपुर में भी ठोकी फिफ्टी ताबड़तोड़ सेंचुरी; क्या रहा गौतम गंभीर का रिएक्शन?

Ruturaj Gaikwad: गुमनामी में खो चुके थे ऋतुराज गायकवाड़, रायपुर में चमका सितारा; लगाई वनडे करियर की पहली सेंचुरी

IND vs SA 2nd ODI Toss: सिक्के को चूमा लेकिन फिर भी टॉस हार गए कप्तान; केएल राहुल का रिएक्शन वायरल; VIDEO