Anuj Rawat: स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में अनुज रावत ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने गिल की कप्तानी के अंदाज के बारे में विस्तार से बताया।
Anuj Rawat SPORTS YAARI Interview: आईपीएल में शुभमन गिल की कप्तानी में खेल चुके अनुज रावत ने खोले राज, बताया कैसे कैप्टन है शुभमन गिल?

Anuj Rawat on Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जहां टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। युवा कप्तान गिल की लीडरशिप की इस समय काफी चर्चा हो रही है और काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है।
उन्हें एशिया कप 2025 के लिए उपकप्तान भी बनाया गया है। इसी बीच, उनकी कप्तानी में खेल चुके अनुज रावत ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बयान दिया। उन्होंने कहा कि गिल की कप्तानी का तरीका थोड़ा अलग है।
Anuj Rawat ने शुभमन गिल की कप्तानी पर दिया बयान
स्पोर्ट्स यारी के एंकर नितिन भरद्वाज से खास बातचीत में जब अनुज रावत (Anuj Rawat) से शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। रावत ने कहा कि गिल कप्तान की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह खिलाड़ियों से मिलते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “एक कप्तान के तौर पर आपको खिलाड़ियों के साथ अच्छा संबंध बनाना होता है। शुभमन जब भी खिलाड़ियों से बात करते थे तो हमेशा दोस्त की तरह बात करते थे। इसी चीज ने उन्हें एक कप्तान और एक खिलाड़ी दोनों के तौर पर मदद की है। इंग्लैंड में उन्होंने जो हासिल किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।”
शुभमन गिल हैं शानदार फॉर्म में
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। युवा टीम ने इस टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी हासिल की। इस दौरान गिल ने बल्ले से कई रिकॉर्ड तोड़े और अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एशिया कप 2025 के लिए उपकप्तानी सौंपी गई है।
अनुज रावत भी हैं अच्छे फॉर्म में
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने अब तक 8 मुकाबलों में 58.20 की औसत से 291 रन बनाए हैं। उनकी टीम ईस्ट दिल्ली राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और खिताब डिफेंड करने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।