Anuj Rawat: हाल ही में विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनकी दाढ़ी और मूंछें सफेद दिख रही थीं। ऐसे में क्रिकेट पंडितों ने उनके संन्यास की अटकलों को और तेज कर दिया था। अब अनुज रावत ने भी विराट कोहली के संन्यास पर बड़ी बात कही है।
'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

Anuj Rawat on Virat Kohli: क्रिकेट पंडितों ने अभी से वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ियों पर चर्चा शुरू कर दी है। इन सबके बीच कई मौकों पर बढ़ती उम्र के चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2027 से पहले वनडे से संन्यास लेने की बात सामने आई। हाल ही में कोहली की एक फोटो भी वायरल हुई थी। जिसमें उनकी दाढ़ी सफेद दिख रही थी। जिससे वह बूढ़े लग रहे थे।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2027 तक विराट की उम्र करीब 29 साल हो जाएगी। ऐसे में स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में अनुज रावत (Anuj Rawat) ने कोहली के वर्ल्ड कप में खेलने पर अपनी राय सामने रखी है। अनुज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 का खिताब जीतने पर अपने इमोशन्स शेयर किए हैं।
कोहली पर अनुज रावत का बयान
हाल ही में, 8 अगस्त के आसपास, विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें उन्होंने काली टोपी और हुडी पहनी हुई थी। लेकिन उनकी दाढ़ी और मूंछें सफेद थीं। इस पर स्पोर्ट्स यारी ने अनुज रावत (Anuj Rawat) से पूछा कि क्या ऐसी तस्वीर वायरल होने के बाद विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेल पाएंगे? इस पर अनुज ने कहा, "सर मुझे तो लगता है बिल्कुल खेलेंगे। किंग हैं अभी भी मेरे को लगता है डेफिनेटली खेलेंगे।"
Virat Kohli with Shash Kiran in the UK. pic.twitter.com/Y9JoWrO1Gl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2025
आरसीबी की जीत पर अनुज रावत का बयान
आपको बता दें कि अनुज रावत (Anuj Rawat) आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन इससे पहले वह आईपीएल 2022 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे। ऐसे में जब स्पोर्ट्स यारी ने उनसे आरसीबी की पहली आईपीएल खिताबी जीत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैं बहुत खुश हूं कि आरसीबी चैंपियन बनी। इसलिए मैं बहुत खुश हूं। मैं फाइनल देख रहा था और मुझे बहुत खुशी हुई कि आरसीबी जीत गई।"

Anuj Rawat के आईपएल आंकड़े
अनुज रावत एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2021 में आईपीएल में पदार्पण किया था। तब से अब तक अनुज 24 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इन 24 मैचों में उन्होंने 19.87 के औसत से 318 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
Read More Here: