Anuj Rawat SPORTS YAARI Interview: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी? अनुज रावत ने बता दिया सच

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में युवा भारतीय क्रिकेटर अनुज रावत ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

iconPublished: 25 Aug 2025, 03:46 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Anuj Rawat on IND vs PAK: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया करीब दो हफ्ते बाद यूएई रवाना होने वाली है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। लेकिन भारत का अभियान 10 सितंबर से शुरू होगा। कई लोग भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विरोध कर रहे हैं, वहीं कई फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए भारतीय क्रिकेटर अनुज रावत ने भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर एक भविष्यवाणी की है। बता दें कि एशिया कप के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है।

अनुज रावत की भविष्यवाणी

स्पोर्ट्स यारी ने जब अनुज रावत से पूछा कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से क्या उम्मीदें हैं? क्या टीम इंडिया इस बार एकतरफ़ा पाकिस्तान को हरा रही है? इस पर अनुज ने जवाब दिया, "जरूर हरा रही है सर। वर्ल्ड कप में आप हमेशा मैच देखते होंगे, पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से हमारा साफ रहा है, तो इस बार भी जरूर ऐसा ही होगा।"

Anuj Rawat match prediction on Asia Cup 2025 IND vs PAK date time and venue

कब होगा IND vs PAK मैच?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ग्रुप ए में है। इसके अलावा ओमान, पाकिस्तान और यूएई भी ग्रुप ए में हैं। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से है। वहीं, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 14 सितंबर को होने वाला है। यह मैच दुबई में होगा। जो भारतीय कार्यक्रम के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें

  • इंडिया स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
    स्टैंडबाई: सिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।
  • पाकिस्तान स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मकीम।

Read More Here:

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News