क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पीयूष चावला की दिलचस्प है लव स्टोरी, अपनी पड़ोसन को दे बैठे थे दिल

सोशल मीडिया पर अक्सर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी लाइमलाइट में बनी रहती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) की लव स्टोरी कैसी है ? बहुत कम लोग ही इस शख्सियत की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। आइयें आज जानते हैं पीयूष चावला की लव लाइफ के बारे में कुछ खास बातें।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 06 Jun 2025, 05:57 PM
iconUpdated: 06 Jun 2025, 05:59 PM

सोशल मीडिया पर अक्सर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी लाइमलाइट में बनी रहती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) की लव स्टोरी कैसी है? बहुत कम लोग ही इस शख्सियत की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। आइए आज जानते हैं पीयूष चावला की लव लाइफ के बारे में कुछ खास बातें।

दोनों के परिवारों के बीच गहरा रिश्ता

नामी गिरामी बल्लेबाजों को फंसाने वाले पूर्व खिलाड़ी पियूष चावला बचपन में ही अपनी पड़ोसन से फस चुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पियूष को बचपन में ही पड़ोस में रहने वाली अनुभूति चौधरी से इश्क हो गया था। दोनों एकदूसरे के बचपन से आया-जाया करते थे।

दोनों के परिवारवालें भी एकदूसरे के घर आते-जाते थे। उनका घर आस-पास में ही था, इस लिए दोनों की दोस्ती दिन प्रतिदिन बढ़ती गई। फिर एक ऐसा समय आया जब दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।

दो साल डेट फिर हुई शादी

जहां पूरा देश साल 2011 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मना रहा था, वहीं पीयूष चावला (Piyush Chawla) अनुभूति के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे और अपने प्यार का जश्न शुरू कर दिए। दोनों के बीच बचपन से ही अच्छा ब्यवहार था, जो आगे चलकर दोस्ती फिर प्यार में बदल गया।

दोनों ने एकदूसरे को 2 साल तक डेट किया उसके बाद जुलाई 2013 में सगाई की और फिर कुछ महीने बाद 29 नवंबर 2013 को शादी कर ली। शादी के 4 साल बाद यानी 2017 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ। दोनों ने अपने बेटे का नाम अद्विक रखा। खिलाड़ी अक्सर अपने बेटे और पत्नी के साथ फोटोस शेयर किया करते हैं।

Piyush Chawla and Anubhuti Marriage
Piyush Chawla and Anubhuti Marriage

Piyush Chawla ने लिया संन्यास

पियूष चावला ने 6 जून 2025 को क्रिकेट से जुडी सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टग्राम के माध्यम से दी है। अब भले ही वह मैदान में क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे, लेकिन वह हमेशा फैंस के दिलों में चमकते रहेंगे।

Read More: 11 साल बाद फिर से शुरू होगा इस टूर्नामेंट का रोमांच, BCCI को मिला बड़ा सपोर्ट

Follow Us Google News