Anshul Kamboj: मैनचेस्टर टेस्ट में होगा अंशुल कंबोज का डेब्यू? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया क्लियर

Anshul Kamboj, IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने कहा कि अंशुल कंबोज डेब्यू के काफी करीब हैं।

iconPublished: 22 Jul 2025, 08:26 PM
iconUpdated: 22 Jul 2025, 11:34 PM

Anshul Kamboj, IND vs ENG 4th Manchester Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई, बुधवार से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में कई खिलाड़ी इंजरी से जूझते हुए नजर आए, जिसके चलते BCCI ने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को स्क्वॉड में शामल करने का फैसला किया था। अब मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कंबोज के डेब्यू को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

मुकाबले से पहले शाम को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि अंशुल कंबोज डेब्यू के काफी करीब हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कल यानी मैच से पहले ये तय किया जाएगा कि प्रसिद्ध कृष्णा का दोबारा मौका मिलेगा या फिर कंबोज भारत के लिए टेस्ट के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करेंगे।

'आकाशदीप और अर्शदीप उपलब्ध नहीं'

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आकाशदीप और अर्शदीप उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमारे पास 20 विकेट लेने के लिए टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं। अलग-अलग गेंदबाज होना आदर्श नहीं है, लेकिन मैं तैयार था।"

Anshul Kamboj पर क्या बोले शुभमन गिल?

गिल ने आगे अंशुल कंबोज पर बात करते हुए कहा, "वह अपना डेब्यू करने के काफी करीब हैं। हम कल प्रसिद्ध और अंशुल के बीच में देखेंगे।"

प्रसिद्ध कृष्णा को पहले भी मिल चुका है मौका

गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा को पहले भी सीरीज में मौका मिल चुका है। लीड्स और बर्मिंघम में खेले गए शुरुआती दोनों टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णाा खेलते हुए नजर आए थे। पहले मुकाबले में कृष्णा ने कुल 5 विकेट जरूर लिए थे, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे।

Prasidh Krishna

फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में प्रसिद्ध सिर्फ 1 विकेट ही चटका सके थे। इसके अलावा उन्होंने बहुत ज्यादा रन लीक किए थे। इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था।

Read more: हो गया साफ... मैनचेस्टर में बैटिंग के साथ कीपिंग भी करते दिखेंगे ऋषभ पंत, कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट

'10-20 नहीं बल्कि पूरे 90 सेकंड लेट...' क्रॉली के साथ हुए विवाद पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, अब गलती दोहराने से डरेंगे अंग्रेज

मैनचेस्टर से पहले कुलदीप यादव और केविन पीटरसन में हुई बहसबाजी! 'मिस्ट्री' स्पिनर ने दिया करारा जवाब

चौथे टेस्ट से कटा करुण नायर का पत्ता! मिली घर वापसी की परमिशन, इंग्लैंड दौरे में बुरी तरह फ्लॉप

Follow Us Google News