'बेहतर कर सकता था...' जसप्रीत बुमराह से बॉलिंग सीखी, डेब्यू टेस्ट में बेन डकेट को किया आउट, फिर भी पहले विकेट से खुश नहीं हैं अंशुल कंबोज!

IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को नया सितारा मिल गया है। हरियाणा के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने अपने डेब्यू टेस्ट में पहली सफलता हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

iconPublished: 25 Jul 2025, 09:10 AM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Anshul Kamboj on Jasprit Bumrah: अंशुल कंबोज ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहला विकेट लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, कंबोज ने जियोहॉटस्टार के ब्रॉडकास्टर से बात की। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी बात कही और पहले विकेट के लिए अपनी रणनीति पर भी खुलकर बात की।

बता दें कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 358 रन बनाए हैं।

कंबोज ने अपने डेब्यू टेस्ट में इस तरह लिया विकेट

हरियाणा के अंशुल कंबोज को चोटिल गेंदबाजों की जगह टीम इंडिया में मौका मिला। अपने तीसरे स्पेल में उन्होंने एक ऐसी शानदार गेंद फेंकी जिसने डकेट को हैरान कर दिया। डकेट ने बैकफुट पर खेला और गेंद को सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने आसानी से लपक लिया।

अंशुल कंबोज का बयान

मैच के बाद बातचीत में अंशुल कंबोज ने बेहद ईमानदारी से अपनी परफॉर्मेंस पर बात की। उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लगा। मैंने अच्छी जगहों पर गेंदबाजी करने की कोशिश की... मैं अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट नहीं हूं," उन्होंने विनम्रता से हंसते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा, "मैंने आकर गेंदबाजी करने की कोशिश की। मैं बेहतर कर सकता था।"

अंशुल कंबोज ने आगे कहा कि अगले दिन की रणनीति साफ है, "हम कोशिश करेंगे कि टाइट बॉलिंग करें, कम बाउंड्री दें क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज रन के लिए बाउंड्री ढूंढ रहे हैं, सिंगल नहीं।"

जसप्रीत बुमराह से मिली सीख: अंशुल कंबोज

अंशुल कंबोज ने जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने के अनुभव को भी खास बताया। उन्होंने कहा, "बुमराह भाई से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। हम बातें करते हैं कि क्या करना है, और मुझे उसी हिसाब से खुद को ढालना होता है।"

Read More Here:

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News