अंशुल और कुंबले का स्पेशल 'AK' कनेक्शन... मैनचेस्टर की पिच पर किया डेब्यू, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर चुके हैं ये करिश्मा

Anshul kamboj and Anil Kumble Connection: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू कैप सौंपी गई। अंशुल कंबोज के डेब्यू और अनिल कुंबले के डेब्यू में कई समानताएं रहीं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Jul 2025, 04:23 PM
iconUpdated: 23 Jul 2025, 11:34 PM

Anshul kamboj and Anil Kumble Connection: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू कैप सौंपी गई। इसी के साथ ये टेस्ट मैच कई मायनों में खास बन गया।

35 साल पहले इसी मैदान पर टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर अनिल कुंबले को 1990 में डेब्यू कैप सौंपी गई थी। अनिल कुंबले और अंशुल कंबोज (Anshul Kamoj) के डेब्यू समानता के साथ और भी कई चीजें हैं जो दोनों खिलाड़ियों में एक सी हैं।

GwiB8Bxa4AAEX9A
Anshul Kamoj Debut

35 साल पहले कुंबले ने किया था डेब्यू

अंशुल कंबोज (Anshul Kamoj) को इस टेस्ट मैच में आकाश दीप की जगह मौका दिया गया है। कंबोज का टेस्ट कैप हासिल करना सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक खास पल है। इससे पहले, 1990 में इसी मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Anshul Kamoj और कुंबले का करिश्मा

कुंबले ने आगे चलकर भारतीय क्रिकेट में एक महान स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बनाई और अब अंशुल कंबोज उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों के बीच एक और दिलचस्प समानता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही पारी में 10 विकेट लेकर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की।

GwiLgoEbgAAd7tq
Anshul Kamboj and Anil Kumble Connection

कुंबले और अंशुल का 'AK' कनेक्शन

साथ ही साथ दोनों खिलाड़ियों का नाम का इनिशियल AK है अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) और अनिल कुंबले (Anil Kumble)।

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अंशुल कंबोज को मिली टेस्ट डेब्यू कैप, देखें भारत की Playing XI

अंशुल कंबोज (Anshul Kamoj) के डेब्यू के साथ फैंस इस बात की उम्मीद करेंगे कि वे चौथे टेस्ट मुकाबले में अपनी तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती दें। बुमराह-सिराज के साथ मिलकर वे टीम इंडिया की पेस तिकड़ी को और मजबूत करें।

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 4 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 और वेस्ट दिल्ली लायंस में होगी टक्कर

चौथे टेस्ट से बाहर होंगे करुण नायर! नंबर 3 पर कौन से खिलाड़ी की होगी एंट्री? मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश शुभमन गिल के मंसूबों पर फेरेगी पानी? जानें चौथे टेस्ट के पांचों दिन का मौसम रिपोर्ट

Follow Us Google News