Digvesh Rathi: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में खेल के मैदान पर उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिगवेज राठी और वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज अंकित कुमार के बीच भिड़ंत देखने को मिली।
VIDEO: नहीं सुधर रहे दिग्वेज राठी... IPL के बाद DPL में भी कर रहे थे गुंडागर्दी, अंकित कुमार ने दो छक्के लगाकर निकाल दी हेकड़ी

Ankit Kumar Smashes Digvesh Rathi: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार खिलाड़ी दिग्वेज राठी और वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज अंकित कुमार के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में अंकित ने राठी की आक्रामक हरकतों का जवाब अपने बल्ले से दिया और लगातार दो छक्के लगाकर उनका घमंड तोड़ दिया।
आपको बता दें कि डीपीएल 2025 का 7वां मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया। यह मैच 5 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। वेस्ट दिल्ली इसे 8 विकेट से जीतने में सफल रही।
पारी के पांचवें ओवर में हुई तनातनी
ये घटना वेस्ट दिल्ली लायंस की बल्लेबाजी के दौरान हुई, जब टीम 186 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए दिगवेज राठी (Digvesh Rathi) अपनी गेंदबाजी पूरी करने से ठीक पहले अचानक रुक गए। जवाब में अंकित कुमार ने भी बल्लेबाजी क्रीज से पीछे हटकर उनकी गेंदबाजी में बाधा डाली। इस गेंदबाजी को लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई, जिससे एक पल के लिए मैदान पर माहौल काफी गर्म हो गया। हालांकि, अंपायर और अन्य खिलाड़ियों के हस्तक्षेप से किसी तरह यह ओवर पूरा हुआ।

12वें ओवर में बल्ले से दिया करारा जवाब
दिग्वेज राठी (Digvesh Rathi) और अंकित कुमार के बीच तकरार यहीं खत्म नहीं हुई। पारी के 12वें ओवर में जब राठी दोबारा गेंदबाजी करने आए, तो अंकित पूरी तरह से तैयार होकर बैटिंग क्रीज पर थे। उन्होंने पहले राठी की गेंद पर शानदार छक्का लगाया, और फिर अगली ही गेंद पर एक और ऐसा ही शानदार शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। दो छक्के लगाने के बाद अंकित ने अपना बल्ला हवा में लहराया और अपने दस्तानों से इशारा करते हुए दिग्वेज की तरफ देखा।
Digvesh rathi's Software updated by batsman ankit kumar after a heated exchange in Delhi premier league pic.twitter.com/XKZKJQOOoV
— Sawai96 (@Aspirant_9457) August 6, 2025
Digvesh Rathi डीपीएल 2025 प्राइस
दिग्वेज राठी (Digvesh Rathi) ने डीपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। डीपीएल 2025 में उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लाख रुपये में खरीदा। वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ वे एक भी विकेट नहीं ले पाए। उल्टे, उन्होंने 2 ओवर में 29 रन दिए।
Read More Here:
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?
इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात