Kuldeep Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही इसके बाद अनिल कुंबले ने उनके लिए बड़ा बयान दिया है।
'बड़े दुर्भाग्य की बात है...', अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव पर दिया बड़ा बयान, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान

Anil Kumble on Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट मुकाबले में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कैरेबियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। टीम इंडिया के इस चाइनामैन गेंदबाज ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई।
उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बाद चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है। अब भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भी कुलदीप की प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है। उनके मुताबिक कुलदीप यादव का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
कुंबले ने जताया अफसोस
इस मुकाबले के दौरान अनिल कुंबले ने कहा कि उन्हें अफसोस होता है यह देखकर कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को पिछले 8-9 वर्षों में बहुत कम मौके मिले हैं। कुंबले ने कहा,“मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन अफसोस होता है कि वह इतने लंबे समय से टीम इंडिया के सेटअप में हैं, फिर भी उन्होंने अब तक मुश्किल से 15 टेस्ट मैच ही खेले हैं।” कुलदीप ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 26.5 ओवर में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
Anil Kumble said, “it’s unfortunate that Kuldeep Yadav is playing just his 15th Test in 8-9 years since his debut”. pic.twitter.com/oSSmwwcAok
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2025
Kuldeep Yadav का अब तक का सफर
कुलदीप यादव ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 65 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका औसत 21.71 रहा है। वहीं, उन्होंने 113 वनडे में 181 विकेट और 47 टी20 इंटरनेशनल में 86 विकेट लिए हैं। कुलदीप के प्रदर्शन और निरंतरता को देखते हुए अब फैंस और दिग्गज दोनों ही चाहते हैं कि उन्हें लगातार मौके मिलें, ताकि वे टीम इंडिया के लिए और भी बड़ी भूमिका निभा सकें।