अनिल कुंबले ने भारतीय टेस्ट टीम की मौजूदा कमजोरियों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोहली, रोहित, पुजारा और रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी से टीम अस्थिर हुई है।
‘कोहली, रोहित, पुजारा और रहाणे….’ भारतीय टीम को खल रही है अनुभवी खिलाड़ियों की कमी; अनिल कुंबले का बड़ा खुलासा
Anil Kumble on Team India: भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों अपने बदले हुए दौर से गुजर रही है। टीम के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव साफ दिखाई दे रहा है और इसका असर हाल के मैचों में देखने को मिला है। इसी बीच पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति पर बड़ा बयान दिया है। कुंबले के मुताबिक अचानक हुए बदलावों ने भारतीय टेस्ट बैटिंग ऑर्डर की नींव हिला दी है।
कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि कुछ ही महीनों के अंदर वह पीढ़ी पूरी तरह गायब हो गई जिसने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत और घर में लगातार जीत दिलवाई थी। कोहली और रोहित शर्मा के मई में संन्यास लेने, पुजारा के अगस्त में रिटायरमेंट और रहाणे के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी अनुभवहीन और अस्थिर हो गई है।
बदलाव के चलते बिखरी टीम इंडिया
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए साफ कहा कि बार-बार किए जा रहे बदलाव टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “पिछले तीन-चार साल में टॉप-5 में से चार बल्लेबाज या तो रिटायर हो गए या टीम से बाहर कर दिए गए। विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ये वो खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ मजबूत की थी। शुभमन गिल भी इस सीरीज में नहीं हैं, सो टीम को बल्लेबाज और कप्तान दोनों रूप में उनकी कमी खल रही है।”

Anil Kumble का मानना कि नए खिलाड़ियों को लगेगा समय
कुंबले (Anil Kumble) ने यह भी माना कि टीम में मौजूद नए खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें लंबे समय तक मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “ये युवा खिलाड़ी अच्छा खेल सकते हैं और यह भी हो सकता है कि कुछ मैचों में असफल हों। लेकिन इन्हें 6-8 टेस्ट लगातार खेलने का मौका मिलना चाहिए।”
गिल के बाहर होने से बढ़ी परेशानी
शुभमन गिल न केवल टीम के कप्तान हैं, बल्कि टॉप ऑर्डर में उन्हें एक भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता है। कुंबले ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी ने टीम को दो स्तर पर कमजोर किया—नेतृत्व और बल्लेबाजी।
उन्होंने कहा कि गिल की जगह भरना आसान नहीं है और इससे टीम की संरचना भी प्रभावित हुई है।
Read More:कब आएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल?