LIVE मैच में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने किसका कटवाया केक? दिग्गज का ईडन गार्डन से है स्पेशल कनेक्शन

Saba Karim 58th Birthday: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसके लिए अनिल कुंबले लाइव मैच में उनके लिए केक लेकर पहुंचे।

iconPublished: 14 Nov 2025, 12:30 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 12:40 PM

Saba Karim 58th Birthday: भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 14 नवंबर से शुरू हुए मुकाबले के पहले ही दिन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने लाइव मैच के बीच केक कटवाया।

कॉमेंट्री पैनल में मौजूद कुंबले ने ऐसे शख्स के लिए केक कटवाया, जिसका बंगाल क्रिकेट से बहुत पुराना नाता रहा है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) हैं, जो आज यानी 14 नवंबर, शुक्रवार को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

कॉमेंट्री बॉक्स में केक लेकर पहुंचे अनिल कुंबले (Saba Karim)

अनिल कुंबले के साथ सबा करीब भी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। मैच के शुरुआती आधे घंटे में टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का कोई मौका नहीं मिला। इस पर जतिन सप्रू ने कहा, "आधा घंटा खत्म होने को है, लेकिन भारत को सेलिब्रेट करने का अब तक कोई कारण नहीं मिला है। एक कारण कॉमेंट्री बॉक्स में तैयार है।"

जतिन सप्रू के इतना कहते ही अनिल कंबले कॉमेंट्री बॉक्स में सबा करीम के लिए केक लेकर पहुंच जाते हैं। कुंलबे के हाथों में केक देखर सबा करीब चौंक जाते हैं। उनका रिएक्शन देखने लायक होता है। फिर कुंबले बधाई देते हुए कहते हैं, "जन्मदिन मुबारक सबा करीम।"

सबा करीम ने काटा केक (Saba Karim)

इसके बाद सबा करीम ने लाइव मैच के दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। केक काटने के बाद सबा करीम ने कहा, "अनिल इससे अच्छा लम्हा मेरे लिए नहीं हो सकता। ये ईडन मेरा घर है। यहां पर मैंने क्रिकेट खेला है, बहुत कुछ सीखा है और यहां पर अपना जन्मदिन मनाना, इसकी बात कुछ अलग होती है।" इसके बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Saba Karim 58th birthday

बंगाल के लिए खेला घरेलू क्रिकेट (Saba Karim)

बताते चलें कि बिहार के पटना में पैदा होने वाले सबे करीम ने बिहार के साथ-साथ बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने करियर में कुल 120 फर्स्ट क्लास मैच खेले।

सबा करीम का अंतर्राष्ट्रीय करियर

बात करें सबा करीम के अंतर्राष्ट्रीय करियर की, तो उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट और 34 वनडे मुकाबले खेले। इकलौते टेस्ट में उन्होंने 15 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 27 पारियों में 362 रन स्कोर किए, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा।

Read more: IPL 2026: संजू सैमसम और रवींद्र जडेजा की 'ट्रेड' डील में क्यों हो रही देरी? इस जगह फंसा पेंच

Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 कप्तान, इस सीरीज में संभालेंगे कमान

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने BCCI से शादी के लिए मांगी छुट्टी, जानिए किस तारीख को रचाएंगे 'ब्याह'?