रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में वापसी करने जा रहे है। इस सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की चर्चा हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ही खत्म हो जाएगा रोहित-कोहली का सफर? अनिल कुंबले और रवि शास्त्री ने दिए बड़े बयान

Rohit-Kohli Retirement Rumors: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज से पहले एक बड़ा सवाल क्रिकेट फैंस के मन में गूंज रहा है क्या ये सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) के लिए ODI करियर का फेयरवेल साबित होगी? भारतीय टीम में अभी भी दोनों दिग्गज सिर्फ ODI में ही एक्टिव हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर आएंगे।
दोनों खिलाड़ियों (Rohit-Kohli) के लिए 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की महत्वाकांक्षा है, लेकिन कई अफवाहें यह संकेत दे रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनके लिए आखिरी हो सकती है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुबमन गिल को जिम्मेदारी सौंपना भी इस बात का संकेत माना जा रहा है कि दिग्गज खिलाड़ियों के पास सीमित समय है।
Rohit-Kohli का फोकस अब केवल मैदान पर प्रदर्शन पर
पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा, “चलो मैदान पर इन खिलाड़ियों (Rohit-Kohli) का जश्न मनाते हैं। इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है, वह अमूल्य है। हाँ, शायद उनके मन में 2027 वर्ल्ड कप का विचार हो, लेकिन अभी समय काफी है।” कुंबले ने यह भी जोड़ा कि अब जब रोहित कप्तान नहीं हैं, तो जिम्मेदारी केवल बल्लेबाजी करने की है और मैदान पर हर पल का आनंद लेने का है।
सीरीज के बाद तय होगा भविष्य
रवि शास्त्री ने इस सीरीज की अहमियत बताई और कहा कि रोहित और विराट की फिटनेस, भूख और फॉर्म इस सीरीज में साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा, “इस उम्र में आपको खेल का मज़ा लेना चाहिए और फिर भी भूख बनाए रखनी चाहिए। यह सीरीज दोनों के लिए अपने भविष्य का निर्णय लेने का सही समय है।”
दोनों दिग्गजों (Rohit-Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का अंतिम अध्याय भी ऑस्ट्रेलिया में ही लिखा था, लेकिन ODI में उनकी छाप वर्षों तक भारतीय क्रिकेट पर रही। अब देखना होगा कि क्या रोहित और विराट अपनी पिछली ODI सफलता की लय को ऑस्ट्रेलिया में फिर से दोहरा पाएंगे या फैंस के लिए यह एक भावुक फेयरवेल सीरीज साबित होगी।