Anil Chaudhary Exclusive Interview: अनिल चौधरी ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर बात की।
Anil Chaudhary Sports Yaari Interview: 'यंग इंडिया' के नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर क्या बोले पूर्व अंपायर अनिल चौधरी?

Anil Chaudhary On Shubman Gill: पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने CLT10 के दौरान SPORTS YAARI से खास बातचीत की। इस दौरान उनसे भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया।
पूर्व अंपायर गिल की कप्तानी से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि नई टीम थी और सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अनिल चौधरी ने इस पर भी जोर दिया कि इंग्लैंड में खेलना आसान नहीं होता है।
Anil Chaudhary ने शुभमन गिल को बताया अच्छा कप्तान
हमारे रिपोर्ट ने अनिल चौधरी से पूछा कि आपने शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ लीड करते हुए देखा होगा। आप उनकी कप्तानी और भारतीय टीम ने इंग्लैंड में जो प्रदर्शन किया उस पर क्या बोलेंगे?

इसका जवाब देते हुए अनिल चौधरी ने कहा, "एकदम नई टीम थी, सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैं हमेशा बोलता हूं कि इंग्लैंड में खेलना आसान नहीं होता है। वह अच्छे कप्तान बन रहे हैं।"
बल्लेबाजी में कप्तानी का दवाब नहीं
अनिल चौधरी ने आगे कहा, "उन्होंने (शुभमन गिल) बहुत बढ़िया बल्लेबजी की। उनके ऊपर कप्तानी का दवाब नहीं आ रहा है। इंडिया को एक बढ़िया कप्तान मिल गया।"

गिल ने सीरीज में बनाए थे सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में बैटिंग करते हुए 75.40 की औसत से 754 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से सीरीज में सबसे ज्यादा 4 शतक निकले थे।
टीम इंडिया ने ड्रॉ की सीरीज
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म की थी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला जीतने के साथ सीरीज को 2-2 के ड्रॉ पर समाप्त किया था।
Read more: IPL से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन इस विदेशी लीग में आएंगे नजर! आयोजकों से बाचतीत जारी