ANIL CHAUDHARY EXCLUSIVE INTERVIEW: दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने SPORTS YAARI को दिए इंटरव्यू में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान हुई 'हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी' पर बात की। इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर भी बात की।
'इंग्लैंड माइंड गेम...' हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोले अंपायर अनिल चौधरी? SPORTS YAARI से बातचीत में शुभमन गिल की कप्तानी पर किया बड़ा दावा

ANIL CHAUDHARY EXCLUSIVE INTERVIEW SPORTS YAARI: दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने चैंपियंस लीग टी10 के ऑक्शन के दौरान SPORTS YAARI से खास बातचीत की। दिल्ली में गुरुवार (31 जुलाई) को हुए ऑक्शन में मौजूद 8 टीमों ने कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई। अनिल चौधरी लीग के आधिकारिक अंपायर हैं।
हमसे बातचीत के दौरान अनिल चौधरी ने भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में 'हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी' पर भी जवाब दिया। उन्होंने साफ-साफ बता दिया कि यह सिर्फ इंग्लैंड का माइंड गेम था।
'हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी' पर ANIL CHAUDHARY
हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए अनिल चौधरी ने कहा, "देखिए, नियम के हिसाब से जरूरी ओवर के बाद, दोनों कप्तान चाहें तो रिक्वेस्ट कर सकते हैं और अंपायर को लगे कि मैच का रिजल्ट नहीं आ रहा है, लेकिन ऐसी स्टेज में कोई नहीं करता, इंग्लिश होते वो भी नहीं करते।"
माइंड गेम
अनिल चौधरी ने आगे कहा, "टेस्ट मैच में 100 बनाना बहुत बड़ी बात होती है और टीम में मोराल के लिए बहुत जरूरी है। मेरे ख्याल से वो ठीक किया। अगर इंग्लैंड होती, वो भी ऐसे डिक्लेयर नहीं करती। वो सब माइंड गेम चलता है। बेन स्टोक्स चांस ले रहे थे। मजे ले रहे थे। अगर वो ऐसा ना करते, तो अच्छा रहता। इतने बड़े प्लेयर हैं। इन सारे चक्करों से बचना चाहिए।"

शुभमन गिल टीम इंडिया के लॉन्ग टर्म कप्तान?
शुभमन गिल की कप्तानी पर जवाब देते हुए अनिल चौधरी ने कहा, "उन्होंने बहुत अच्छी सीरीज की है। सीरीज आसान नहीं थी। किसी सीनियर कप्तान के लिए भी सीरीज बहुत चुनौतीपूर्व थी। मुझे लगता है कि अच्छे कप्तान बन रहे हैं। वह बहुत सही वक्त पर कप्तान बने हैं। थोड़ा वक्त दीजिए वो अच्छा काम करेंगे।"