ANIL CHAUDHARY EXCLUSIVE INTERVIEW: रोहित या धोनी, कौन है अंपायर अनिल चौधरी का फेवरेट ODI कप्तान? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

ANIL CHAUDHARY: दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने SPORTS YAARI से खास बातचीत में बताया कि एमएस धोनी और रोहित शर्मा में उनका फेवरेट व्हाइट बॉल कप्तान कौन है।

iconPublished: 01 Aug 2025, 11:24 PM

ANIL CHAUDHARY Favourite ODI Captain: भारत से आने वाले दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने चैंपियंस लीग टी10 के ऑक्शन के दौरान SPORTS YAARI से खास बातचीत की, जिसमें उनसे कई सवाल पूछे गए और उन्होंने बड़े ही दिलचस्प जवाब दिए। अनिल चौधरी ने अपने फेवरेट व्हाइट बॉल कप्तान के बारे में भी बताया। बाकी उन्होंने कोहली के एग्रेशन के बारे में भी बात की।

सुपर स्टार अंपायर रहे अनिल चौधरी का मानना है कि कोहली का एग्रेशन उनके परफॉर्मेंस के लिए बहुत जरूरी है। कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अगर एग्रेसिव ना हों तो उनका 100 फीसद नहीं लिया जा सकता है।

विराट कोहली के एग्रेशन पर ANIL CHAUDHARY

अनिल चौधरी से पूछा गया कि विराट को लोग मिसजज करते हैं कि वह ओवर एग्रेसिव हैं। आपने उनको काफी करीब से देखा है। उन्होंने कभी आपसे अपील भी की होगी। तो आपको क्या लगता है कि कोहली का एग्रेशन निगेटिव है? बताते चलें कि फैंस इन दिनों फील्ड पर कोहली का एग्रेशन मिस कर रहे हैं, क्योंकि फिलहाल वह मैदान से दूर हैं। अब फैंस वनडे सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें विराट कोहली नजर आएंगे।

ANIL CHAUDHARY EXCLUSIVE INTERVIEW WITH SPORTS YAARI

इसका जवाब देते हुए अंपायर ने कहा, "देखिए, हर खिलाड़ी का अपना स्टाइल होता है। मुझे लगता है कि अगर विराट कोहली एग्रेशन में नहीं खेलेंगे, तो वह नॉर्मल परफॉर्म नहीं करेंगे। उन्होंने हमेशा उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला है। मुझे हमेशा अच्छे लगे, कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। कुछ खिलाड़ी अगर एग्रेसिव नहीं हैं, तो आप उनका 100% नहीं ले सकते हैं।

रोहित शर्मा और एमएस धोनी में बेहतर व्हाइट बॉल कप्तान?

अनिल चौधरी से पूछा गया कि आपके हिसाब से बेहतर व्हाइट बॉल कप्तान कौन है? आपने दोनों के मुश्किल वक्त में फैसले लेते देखा होगा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "धोनी नंबर वन हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। मैंने अंदर कई बार देखा है। जितना आइडिया, समझ और जितना शांत वो रहते हैं। ऐसे कप्तान बहुत कम हैं।"

Follow Us Google News