टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलने उतरे Angelo Matthews, मिल 'गार्ड ऑफ ऑनर', भावुक वीडियो वायरल

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 17 Jun 2025, 04:10 PM
iconUpdated: 17 Jun 2025, 11:34 PM

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे। 17 जून 2025 को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में इस खास मौके पर उनकी टीम ने उन्हें सम्मान के साथ विदा किया। दरअसल मई महीने के दौरान ही एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

उन्होंने बताया था कि गॉल टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। हालांकि खिलाड़ी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह जरूरत पड़ने पर वनडे और टी-20 जैसे छोटे फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Angelo Matthews को मिला गार्ड ऑफ़ ऑनर

जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) दो मैचो की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचे, मैदान पर बिल्कुल अलग माहौल था। कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने उनके सम्मान में बल्ला उठाकर गार्ड ऑफ ऑनर बनाया। इस दृश्य को देखकर खिलाड़ी खुद भी भावुक हो गए। दरअसल यह दृश्य मैथ्यूज के श्रीलंका क्रिकेट के प्रति योगदान का प्रतीक था।

उनके लिए यह पल बेहद ही खास था। क्योंकि आज से लगभग 16 साल पहले 2009 में इसी स्टेडियम में मैथ्यूज (Angelo Matthews) ने अपना टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ किया था। उसके बाद से ही उन्होंने श्रीलंका की ओर से कई शानदार पारी खेली जो हमेशा याद की जाएगी। इससे खास मौका नहीं हो सकता है कि इसी मैदान पर खिलाड़ी अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। ऐसा बहुत कम ही खिलाड़ियों के साथ हो पाता है। इसके लिए एंजेलो मैथ्यूज अपने आप को काफी ज्यादा भाग्यशाली मान रहे हैं।

शानदार रहा टेस्ट करियर

एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान दिया हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए 119 टेस्ट मैचो में 8167 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 16 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है। एंजेलो मैथ्यू श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज हैं। इनका नाम महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बाद आता है।

एक ऑलराउंडर के रूप में मैथ्यूज ने टीम के लिए जो भूमिका निभाई है, वह हमेशा याद रखी जाएगी। आपको बता दें कि इस वक्त श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां पहला टेस्ट 17 जून से 21 जून तक होगा। वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 25 जून से होगी जिसका समापन 29 जून को कोलंबो में होगा।

Read also: 2-2 की बराबरी पर खत्म होगा IND vs ENG सीरीज? इस दिग्गज की भविष्यवाणी से मची हलचल

Follow Us Google News