IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 21 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भी एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी का किरदार अदा करेंगे।
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट फिर होंगे रेफरी, सुपर-4 में होगी भिड़ंत

IND vs PAK Asia Cup 2025 Andy Pycroft Referee: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) लीग स्टेज का मैच खेला गया था। मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर तमाम सवाल उठे थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि वह अपनी भूमिका निभाने में विफल रहे। पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी से मांग करते हुए कहा था कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को तुरंत हटाया जाए, लेकिन उनकी इस मांग को नकार दिया गया था।
भारत-पाक मैच में फिर रेफरी होंगे एंडी पायक्रॉफ्ट (IND vs PAK)
Espncricinfo की रिपोर्ट में बताया गया कि 21 सितंबर, रविवार को सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में एंडी पायक्रॉफ्ट एक बार फिर रेफरी का किरदार अदा करेंगे।

हैंडशेक पर हुआ था विवाद (IND vs PAK)
बता दें कि लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टॉस के वक्त भी दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया था। फिर मैच के बाद भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसके पाकिस्तान की तरफ से कई तरह ड्रामा देखने को मिला था।

पाकिस्तान ने तोड़े कई नियम (IND vs PAK)
गौरतलब है कि अब तक एशिया कप में पाकिस्तान की तरफ से कई नियमों का उल्लंघन किया जा चुका है। टीम की तरफ से यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देरी की थी। इस पर आईसीसी की तरफ से उनसे जवाब मांगा गया था।
एशिया कप में सुपर-4 स्टेज की शुरुआत
गौरतलब है कि एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबलों की शुरुआत हो चुका है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर, रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।