Andre Russell: संजू सैमसन के बाद अब आंद्रे रसेल के ट्रेड को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कोलकाता नाईट राइडर्स के पास उनके ट्रेड का सुझाव आया है।
Andre Russell: संजू के बाद आंद्रे रसेल के ट्रेड पर आया बड़ा अपडेट, कहीं KKR कर ना दे बड़ा खेला
Andre Russell Trade: IPL 2026 की ट्रेड विंडो में जहां एक ओर संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े नामों पर चर्चा जोरों पर है, वहीं अब कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। KKR के रिटेंशन प्लान्स पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने ऐसी टिप्पणी दी है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
फिंच का कहना है कि KKR चाहें तो रसेल को ट्रेड करके बड़ा मुनाफा कमा सकती है, लेकिन टीम की रणनीति और उनके योगदान को देखते हुए ऐसा कदम उठाना मुश्किल है। उन्होंने यह भी कहा कि रसेल (Andre Russell) के बिना KKR की पहचान अधूरी है, और फ्रेंचाइजी शायद ही कभी अपने इस मैच विनर को रिलीज करने का जोखिम उठाए।
फिंच का सुझाव और एक “शानदार ट्रेड” का मौका
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान फिंच ने कहा, “यह थोड़ा विवादास्पद लग सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि KKR के पास रसेल (Andre Russell) को ट्रेड करने का शानदार मौका है। उनका नाम, उनकी ब्रांड वैल्यू और अनुभव किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।”

हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा, “लेकिन हम सभी जानते हैं कि कोलकाता रसेल को कभी नहीं छोड़ेगी। वह टीम की धड़कन हैं और मैदान पर उनकी मौजूदगी खुद में आत्मविश्वास देती है।”
फिंच की इस राय ने एक नई बहस छेड़ दी है।
खराब फॉर्म के बावजूद Andre Russell पर भरोसा कायम
पिछले सीजन में रसेल (Andre Russell) का प्रदर्शन औसत रहा था। उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 167 रन बनाए और गेंदबाजी में भी मात्र 8 विकेट हासिल किए। बावजूद इसके, टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बनाए रखा है।
रसेल 2014 से KKR का हिस्सा हैं और दो बार MVP चुने जा चुके हैं।

KKR के रिटेंशन प्लान पर फिंच की राय
फिंच ने इस चर्चा के दौरान KKR के बाकी खिलाड़ियों पर भी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि टीम वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डी कॉक को रिलीज कर सकती है, जबकि युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को रिटेन करना चाहिए। IPL 2025 में KKR ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और पॉइंट्स टेबल में आठवां स्थान हासिल किया था।