IPL 2026 ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल ने लिया संन्यास, KKR ने किया था रिलीज; अब फ्रेंचाइजी के लिए निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

Andre Russell IPL Retirement: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया। रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ दिन पहले रिलीज किया था।

iconPublished: 30 Nov 2025, 12:57 PM
iconUpdated: 30 Nov 2025, 11:34 PM

Andre Russell IPL Retirement: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया। रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ दिन पहले रिलीज किया था। आईपीएल से संन्यास लेने का एलान करते वक्त रसेल ने साफ कर दिया कि वह पूरी तरह क्रिकेट को अलविदा नहीं कह रहे हैं, बल्कि वह दुनिया में होने वाली तमाम लीग्स में खेलते हुए दिखाई देंगे।

रसेल ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया। इसके अलावा रसेल ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद भी वह कोलकाता के खेमे के अंदर दूसरे रोल में दिखाई देंगे।

रिटायरमेंट पर क्या बोले रसेल? (Andre Russell)

वीडियो में रसेल ने रिटायरमेंट को लेकर कहा, "मैं आप लोगों को बड़ी खबर देना चाहता हूं, मैंने आईपीएल से रिटायर होने का फैसला कर लिया है। मैं दुनिया भर में होने वाली तमाम लीग्स और बाकी केकेआर फ्रेंचाइजी में अब भी एक्टिव प्लेयर हूं। मैंने यहां अच्छा वक्त गुजारा है। छक्के लगाए, मैच जिताए, मोस्ट वैल्यूएबल अवॉर्ड जीते।"

फ्रेंचाइजी ने सौंपी नई जिम्मेदारी (Andre Russell)

वीडियो में रसेल ने आगे कहा, "इस सेटअप का हिस्सा बने रहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।" इसके आगे रसेल बताया कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए 'पॉवर कोच' की भूमिका की सौंपी है।

Andre Russell

'पॉवर कोच' बनने पर रसेल ने कहा, "जब मैंने 'पॉवर कोच' सुना, तो मुझे लगा कि यह मेरे लिए ही बना है। मेरी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में एनर्जी है। मैं हर डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों की मदद कर सकता हूं। कोलकाता, मैं वापस आ रहा हूं।"

आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि रसेल ने अपने आईपीएल करियर में 140 मुकाबले खेले। इन मैचों की 115 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 28.20 की औसत और 174.17 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल रहे। रसेल का हाई स्कोर 88* रनों का रहा।

इसके अलावा 121 पारियों में गेंदबाजी करते हुए रसेल ने 23.27 की औसत से 123 रन बनाए, जिसमें बेस्ट फिगर 5/15 का रहा। इस दौरान उन्होंने 9.51 की इकॉनमी से रन खर्चे।

Read more: IND vs SA 1st ODI: केएल राहुल भी हारे टॉस, दक्षिण अफ्रीका में टेम्बा बवुमा नहीं; टीम इंडिया से ऋषभ पंत बाहर, गायकवाड़ को मिली जगह

IND vs SA 1st ODI Live Streaming: भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला वनडे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

IND vs SA 1st ODI Weather: भारत-दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे में बारिश बनेगी 'विलेन'? जानें कैसा रहेगा रांची का मौसम