15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

WI vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच आंद्रे रसेल (Andre Russell) के लिए खास बन गया। यह रसेल का फेयरवेल मैच था। जिसमें उन्होंने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वेस्टइंडीज यह मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गया।

iconPublished: 23 Jul 2025, 12:51 PM

Andre Russell farewell match highlights: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच बेहद यादगार बन गया। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मैच आंद्रे रसेल (Andre Russell) का इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी मैच था। अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रसेल ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली। लेकिन वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच जीतने में नाकाम रहा।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच 22 जुलाई को जमैका के सबीना पार्क में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया इस दूसरे टी20 मैच को 8 विकेट से जीतने में सफल रहा।

WI vs ENG दूसरा टी20 हाइलाइट्स

दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 51 और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 36 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज 18 रन के स्कोर को पार नहीं कर सका। जिसके चलते वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।

Andre Russell farewell match WI vs AUS 2nd T20I highlights

जवाब में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दीं। ऐसा तब हुआ जब कैरेबियाई गेंदबाज ने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ को पवेलियन भेज दिया। लेकिन जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन ने मिलकर 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैच जिता दिया। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रहा।

आंद्रे रसेल ने खेली तुफानी पारी

आंद्रे रसेल को उनके विदाई मैच में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी रसेल को सम्मानित करने के लिए कतार में खड़े थे। इसके बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 15 गेंदों में 240 की औसत से 36 रन बनाए। जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे।

Andre Russell का टी20 करियर

आंद्रे रसेल ने अपने टी20 करियर में कुल 86 मैच खेले हैं। इन 86 मैचों में उन्होंने 22 के औसत से 1122 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने टी20 करियर में 9.42 की इकॉनमी से 61 विकेट भी लिए हैं।

Read More Here:

11 रन बनाते ही 1000 क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, इतिहास रचने से महज 60 कदम दूर

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News