Anaya Bangar: बिना शादी के मां बनना चाहती है लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर? वायरल हो रहे VIDEO में खुद कर डाला खुलासा

Anaya Bangar ने अपनी दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने मां बनने की बात पर अपनी राय दी। ऐसे में फैंस ये बात सुनकर हैरान है कि क्या लड़का से लड़की बनने के बाद अब अनाया बांगर मां बनने के लिए तैयार हैं?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 26 Aug 2025, 02:13 PM
iconUpdated: 26 Aug 2025, 02:21 PM

Anaya Bangar: पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने जब से जेंडर ट्रॉन्सफॉर्मेशन करवाया है तब से वो सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है। अनाया बांगर आयो दिन सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर कर फैंस के साथ कोई न कोई सरप्राइज देती रहती हैं।

हाल ही में अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने अपनी दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने मां बनने की बात पर अपनी राय दी। ऐसे में फैंस ये बात सुनकर हैरान है कि क्या लड़का से लड़की बनने के बाद अब अनाया बांगर मां बनने के लिए तैयार हैं?

Anaya bangar
Anaya bangar

शादी के बिना मां बनना चाहती है Anaya Bangar?

लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने दोस्त के साथ हैं और कुछ दिलचस्प सवालों का हां और ना में जवाब दे रही हैं। वीडियो में सबसे दिलचस्प मोमेंट तब आया जब सवाल था कि क्या आप शादी के बाद बच्चा चाहेंगी या सिर्फ शादी करेंगी और बच्चे नहीं? अनाया ने बिना एक सेकेंड लगाए अपने दिल की बात बयां कर दी।

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

पिछले साल लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर बिना शादी किए बच्चे की इच्छा रखती हैं। इसके अलावा ये भी सवाल था कि क्या आप अपने से छोटे उम्र के लड़के को डेट करेंगी? इसपर भी अनाया ने हां में जवाब दिया। जब ये सवाल आया कि क्या अपने पार्टनर का फोन चेक करेंगी तो अनाया बांगर ने समझाते हुए कहा कि ऐसा होना तो नहीं चाहिए, लेकिन आज के जमाने में ऐसा करना बहुत जरूरी है।

अनाया बांगर ने पहनी अपनी मां की साड़ी

अनाया जब से लड़की बनी हैं, वह कई इवेंट्स में नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। जहां उनका हमेशा ही एक से बढ़कर एक स्टाइलिश रूप देखने को मिलता हैष कुछ दिनों पहले ही अनाया ने पहली बार साड़ी पहनी थी और ये साड़ी उनके लिए बेहद खास थी क्योंकि ये साड़ी उनकी मां की थी।

Anaya Bangar: अनाया बांगर ने विराट कोहली से ली टिप्स, टीम इंडिया में खेलने की ठानी 'जिद'

अनाया बांगर का बदला अवतार, नए लुक ने फैलाई सनसनी; तस्वीरें वायरल

कुछ सपने कभी नहीं बदलते... लड़की से लड़की बनी अनाया बांगर का विराट कोहली के साथ शेयर किया VIDEO

हाथ में काला छाता और पानी की बोतल, लंदन की सड़कों पर किससे बात करते दिखे विराट-अनुष्का? VIDEO हो रहा वायरल

Follow Us Google News