Anaya Bangar: लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर महिला आईपीएल में RCB का बनेंगी हिस्सा? बेंगलुरु का किट बैग लेकर किया अभ्यास; VIDEO

Anaya Bangar Cricket Practice VIDEO: अनाया बांगर ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर करके हलचल पैदा कर दी। वीडियो सामने आने के बाद अगले सीजन में उनके महिला RCB के लिए खेलने की चर्चा तेज हो गई।

iconPublished: 08 Nov 2025, 08:08 PM

Anaya Bangar Cricket Practice VIDEO: लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने एक बार फिर बल्ला उठाया है। जेंडर चेंज करवाने से पहले अनाया क्रिकेट खेला करती थीं। अब एक बार फिर उन्होंने हाथ में बल्ला थामा, जिसके साथ उनके अगले महिला आईपीएल (WPL 2026) में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने की चर्चा तेज हो गई। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

दरअसल, अनाया ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो और तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह पैड बांधती हुई नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो में वह क्रिकेट किट पहनकर शैडो प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दीं। वीडियो से उनका महिला आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने की चर्चा तेज हो गई।

Anaya Bangar

RCB के किटबैग ने बढ़ाई हलचल (Anaya Bangar)

वीडियो में अनाया बांगर को आरसीबी के किटबैग के साथ देखा गया, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि क्या वह अगले WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल सकती हैं। हालांकि इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लिहाजा किसी भी तरह की जानकारी आने का इंतजार करना होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

लड़की बनने से पहले खेला प्रोफेशनल क्रिकेट

गौर करने वाली बात यह है कि लड़की से बनने से पहले अनाया बांगर का नाम आर्यन बांगर था। आर्यन ने मुंबई के लिए अंडर-16 लेवल पर क्रिकेट खेला है। मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के लिए खेल रहे तमाम क्रिकेटर्स आर्यन के टीममेट थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है।

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

लगातार शेयर करती हैं क्रिकेट वीडियो

यह पहला मौका नहीं है कि जब अनाया ने क्रिकेट से जुड़ी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, वह अक्सर ऐसा करती हैं। इससे पहले अनाया बैटिंग अभ्यास की वीडियो भी शेयर कर चुकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आगे चलकर क्रिकेट में अपना करियर बनाती हैं या नहीं।

Read more: रॉयल चैंप्स ने शाकिब अल हसन को सौंपी कमान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में धमाकेदार आगाज को तैयार

बड़े दिलवाले हैं शाहरुख... भारत की दीवार चेतेश्वर पुजारा का करियर हो जाता खत्म, अगर किंग खान ने न की होती ये बड़ी मदद

कौन है नुपूर कश्यप? जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बर्थडे पर दिया खास तोहफा, तस्वीरें हो रही वायरल