अनाया बांगर (Anaya Bangar) क्रिकेट जगत में पहले ही अपनी पहचान बना चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख दिया है। सितंबर 2025 में अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आने वाले शो राइज एंड फॉल में वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। इस शो की होस्टिंग मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर कर रहे हैं।
लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर पहुंची इस रिएलिटी शो में, चहल की एक्स वाइफ धनश्री भी है इस शो का हिस्सा

Table of Contents
अनाया बांगर (Anaya Bangar) पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी और ट्रांसजेंडर क्रिकेटर, अब अपने नए सफर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने "राइज एंड फॉल" नामक रिएलिटी शो में एंट्री की है। दिलचस्प बात यह है कि इसी शो में युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी हिस्सा ले रही हैं।
आपको बताते चलें कि जब संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन करवाया और अपनी पहचान को अनाया बांगर (Anaya Bangar) के रूप में उजाकर किया तो सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था। वहीं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के समय भी इंटरनेट पर खूब हंगामा मचा था।
Anaya Bangar का नया सफर अब क्रिकेट से रिएलिटी शो तक
अनाया बांगर क्रिकेट जगत में पहले ही अपनी पहचान बना चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख दिया है। सितंबर 2025 में Amazon MX Player पर आने वाले शो राइज एंड फॉल में वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। इस शो की होस्टिंग मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर कर रहे हैं।
शो का कांसेप्ट ब्रिटिश सीरीज से प्रेरित है और इसमें पॉवर, स्ट्रैटेजी और व्यक्तिगत चुनौतियों का सामना करना होगा। अनाया बांगर का इस शो में आना खास इसलिए भी है क्योंकि यह उनका पहला रिएलिटी शो है, जहां वह अपने जेंडर ट्रांजिशन और खेलों में LGBTQ+ अधिकारों की वकालत के बारे में खुलकर बात करेंगी।
आर्यन बांगर से Anaya Bangar तक का सफर
अनाया बांगर का सफर बेहद प्रेरणादायक है। जन्म के समय उनका नाम आर्यन था, लेकिन हॉरमोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बाद उन्होंने खुद को एक नई पहचान दी और अब अनाया बांगर (Anaya Bangar) बन गई। उन्होंने क्रिकेट में ट्रांसजेंडर महिलाओं पर बैन को चुनौती दी है और मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के साथ मिलकर बदलाव की दिशा में काम किया।

सोशल मीडिया पर भी अनाया बांगर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपनी फिटनेस रूटीन, मॉडलिंग असाइनमेंट और मोटिवेशनल पोस्ट्स शेयर करती हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक बनते हैं।
धनश्री वर्मा की एंट्री से शो में बढ़ा तड़का
इस शो की सबसे दिलचस्प बात यह है कि अनाया बांगर (Anaya Bangar) के साथ ही इसमें युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी शामिल हैं। मार्च 2025 में तलाक के बाद धनश्री ने अपनी जिंदगी को नए तरीके से संभालना शुरू किया।
उन्हें 4.75 करोड़ का अलिमोनी सेटलमेंट मिला और इसके बाद उन्होंने स्पिरिचुअलिटी, ट्रैवलिंग और डांसिंग में अपना ध्यान लगाया। अब वह फिर से अपने पैशन डांस कोरियोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन में एक्टिव हो चुकी हैं। शो राइज़ एंड फॉल में उनकी मौजूदगी इसे और भी ग्लैमरस और दिलचस्प बना रही है।
Read More:
Asia Cup 2025: तैयारी में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया खूब पसीना; देखें तस्वीरें