लड़का से लड़की से बनी अनाया बांगर ने पहली बार बनाया रक्षाबंधन का त्योहार, भाई के हाथ पर राखी बांध हुई इमोशनल

Anaya Bangar: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने इस साल पहली बार रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Aug 2025, 01:06 PM
iconUpdated: 09 Aug 2025, 11:34 PM

Anaya Bangar: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने कुछ महीने पहले जेंडर ट्रॉन्सफॉर्मेशन करवाया था जिसके बाद से वो लड़का से लड़की बन गई थी। जेंडर ट्रॉन्सफॉर्मेशन के बाद से अनाया बांगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी।

लड़का से लड़की बनने के बाद से अनाया बांगर ने पहली बार राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया। जिसकी उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। अनाया बांगर की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अनाया बांगर ने लड़की बनने के बाद पहली बार रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है।

Anaya Bangar
Anaya Bangar

Anaya Bangar ने शेयर की रक्षाबंधन की तस्वीरें

रक्षाबंधन के त्योहार पर अनाया बांगर ने अपने छोटे भाई अथर्व बांगर को राखी बांधी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अनाया ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ एक प्यारा का कैप्शन लिखा, ‘सिर्फ राखी नहीं बांधनी है, बल्कि सालों का प्यार, हंसी और भाई-बहन की नोक-झोंक।’

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

अनाया बांगर के भाई ने दिया साथ

अनाया बांगर, जो पहले आर्यन बांगर के नाम से जानी जाती थीं, उन्होंने अपने जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के कई पहलुओं को शेयर किया है। वह न केवल एक क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं, बल्कि अपनी साहसी और प्रेरणादायक सफर के जरिए लाखों लोगों को प्रेरित भी कर रही हैं। बता दें, अनाया जब बदलाव के दौर में थीं, तब भाई अथर्व का इसके बारे में पता था। वह हमेशा अनाया के साथ थे।

ये भी पढ़ें- इन्ना सोना तुझे रब ने बनाया... लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने पहली बार पहनी मां की साड़ी, VIDEO में लगी बला की खूबसूरत

परिवार संग छुट्टियां मनाने के बाद घर लौटे रोहित शर्मा, वाइफ रितिका ने छुपाया बेटे अहान का चेहरा, VIDEO वायरल

"सपना पूरा, चाबी हाथ में...” रक्षाबंधन पर आकाश दीप ने खरीदी नई कार, परिवार संग मनाया खास लम्हा

Follow Us Google News