Amol Muzumdar: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इसमें टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार का योगदान किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि भारतीय टीम ने फाइनल मैच 52 रनों से जीत लिया।
फाइनल से पहले स्क्रिप्टेड थी अमोल मजूमदार की ‘चक दे इंडिया’ वाली स्पीच? BCCI के वीडियो में कोच ने किया बड़ा खुलासा
Amol Muzumdar Final Speech: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में हेड कोच अमोल मजूमदार के मार्गदर्शन और प्रेरणा की अहम भूमिका रही है। खासकर फाइनल से ठीक पहले हरमनप्रीत कौर की टीम को दिया गया उनका भाषण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसकी तुलना शाह रुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' से की जा रही है।
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में 2 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने 52 रनों से खिताब जीत लिया।
Amol Muzumdar के 'चक दे इंडिया' भाषण का सच
फाइनल से ठीक पहले दिया गया अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) का प्रेरणादायक भाषण अब चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे कई लोगों ने ‘आइकॉनिक’ करार दिया है। लेकिन क्या यह भाषण पहले से तैयार था? क्या यह फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के प्रसिद्ध भाषण से प्रेरित था? इस पर खुद कोच मजूमदार ने BCCI द्वारा जारी एक वीडियो में खुलकर बात की।

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कोच अमोल मजूमदार ने खुलासा किया कि फाइनल से पहले उनका भाषण पहले से तैयार किया गया या 'स्क्रिप्टेड' नहीं था, बल्कि पूरी तरह से अचानक दिया गया था।
मजूमदार का बयान
अमोल मजूमदार ने कहा, "जैसा कि आप मुझे जानते हैं, मैं ड्रामेबाज नहीं हूं। जो भी बात बाहर आती है, वह बहुत ईमानदारी भरा होता है, और मैं दिल से बोलता हूं। मुझे नहीं पता कि लोग इसकी तुलना 'चक दे इंडिया' से क्यों कर रहे हैं।"
'𝙁𝙤𝙧 𝙩𝙝𝙚 𝙣𝙚𝙭𝙩 7 𝙝𝙤𝙪𝙧𝙨, 𝙬𝙚 𝙘𝙪𝙩 𝙤𝙪𝙩 𝙖𝙡𝙡 𝙩𝙝𝙚 𝙣𝙤𝙞𝙨𝙚' 💭
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 8, 2025
A dream realized, yet the journey continues. ✨#TeamIndia’s World Cup-winning Head Coach Amol Muzumdar reflects on the emotions and spirit that shaped an unforgettable campaign 🏆 - By… pic.twitter.com/bRLrIjye4Z
अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने वीडियो में आगे बताया, "फाइनल में खिलाड़ियों को 'सात घंटे' के खेल पर ध्यान देने के लिए कहना पूरी तरह से अचानक आया विचार था। मैंने बस वही कहा जो उस समय महसूस कर रहा था।"
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की, जबकि दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से कड़े मुकाबले हुए। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात दी। बेहतरीन बल्लेबाज़ी, सधी गेंदबाज़ी और दमदार टीमवर्क के दम पर भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन