KBC में अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट पर पूछा 7.5 लाख रुपये का सवाल, कंटेस्टेंट ने ली लाइफलाइन; क्या आपको पता है जवाब?

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 का 29 अगस्त का एपिसोड बेहद खास रहा। इसमें भारतीय महिला आइस हॉकी टीम पहुंची थी। इस एपिसोड में क्रिकेट पर भी एक सवाल पूछा गया। जिसकी कीमत 7 लाख 50 हजार रुपये थी।

iconPublished: 30 Aug 2025, 12:47 PM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 12:50 PM

KBC Season 17 Question on Cricket: पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का ताजा एपिसोड क्रिकेट के सवाल की वजह से चर्चा में है। 29 अगस्त 2025 को प्रसारित सीजन 17 के शो में होस्ट अमिताभ बच्चन ने भारतीय महिला क्रिकेट पर 7.5 लाख रुपये का सवाल पूछा, जिसने कंटेस्टेंट्स को उलझन में डाल दिया।

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 17वें सीजन के ताजा एपिसोड में इस बार कुछ खास नजर आया। हॉट सीट पर भारतीय महिला आइस हॉकी टीम की तीन खिलाड़ी बैठीं थी। टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए ये 7.5 लाख रुपये के इस सवाल का सामना किया।

महिला हॉकी टीम ने जीते 25 लाख रुपये

इस शुक्रवार का खास एपिसोड राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर और भी खास बन गया। शो में भारतीय महिला आइस हॉकी टीम को बुलाया गया, जिसने हाल ही में आईआईएचएफ एशिया कप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा।

टीम की खिलाड़ियों ने केबीसी 2025 (KBC) के मंच पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठकर माहौल ही बदल दिया। सवाल-जवाब के इस सफर में उन्होंने 25 लाख रुपये जीते। सबसे बड़ी बात यह रही कि टीम ने जीत की पूरी राशि भारतीय आइस हॉकी के विकास के लिए दान करने का वादा भी किया।

बिग बी ने KBC में पूछा 7.5 लाख रुपये का सवाल

बिग बी अमिताभ बच्चन ने पूछा, “साल 2024 में 1659 इंटरनेशनल रन बनाने के बाद 2025 में विजडन की ‘लीडिंग वूमेन क्रिकटर ऑफ द वर्ल्ड’ किसे चुना गया?” इसके साथ उन्होंने ये चार ऑप्शन दिए, "ए: जेमिमा रोड्रिग्स, बी: शेफाली वर्मा, सी: हरमनप्रीत कौर और डी: स्मृति मंधाना"

Amitabh Bachchan KBC Season 17 Question on Cricketer Smriti Mandhana amount of 7.5 Lakh Rupees

सवाल सुनते ही तीनों खिलाड़ी असमंजस में पड़ गए। उनमें से एक ने मज़ाक में कहा, "ये क्रिकेट है, इसलिए मुश्किल लग रहा है।" आखिरकार उन्होंने 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। दर्शकों ने भारी बहुमत से विकल्प "डी: स्मृति मंधाना" को चुना। खिलाड़ियों ने उसी पर दांव लगाया और यह सही निकला। इस तरह वे 7.5 लाख रुपये जीतने में सफल रहे।

मंधाना की उपलब्धियां

2024 स्मृति मंधाना के करियर का सबसे यादगार साल रहा। उन्होंने सभी फॉर्मेट में 1659 रन बनाकर नया इतिहास रचा और महिला क्रिकेट में एक साल में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें 2025 का विजडन वुमन क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड और आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। मंधाना ने आरसीबी को पहला डब्ल्यूपीएल खिताब दिलाया, सभी फॉर्मेट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं और कई रिकॉर्ड तोड़े।

Read More Here:

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News