KBC में क्रिकेट पर पूछा गया 50 लाख रुपये का बेहद आसान सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

KBC 17 में किसान कैलाश रामभाऊ ने 1 करोड़ रुपये के सवाल पर रिस्क न लेते हुए गेम क्विट कर दिया और 50 लाख रुपये की इनामी राशि जीतकर घर लौटे।

iconPublished: 01 Oct 2025, 05:33 PM
iconUpdated: 01 Oct 2025, 05:37 PM

Cricket question in KBC: कौन बनेगा करोड़पति टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो है, जिसे महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इस समय शो का 17वां सीजन चल रहा है और हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स अपनी जानकारी के दम पर लाखों रुपये जीत रहे हैं। मंगलवार के एपिसोड में महाराष्ट्र के किसान कैलाश रामभाऊ कुंटेवाड़ हॉट सीट पर बैठे और शानदार खेल दिखाते हुए 50 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम कर ली।

कैलाश रामभाऊ पेशे से किसान हैं और महीने में महज़ तीन हजार रुपये की कमाई करते हैं। लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून अलग ही स्तर पर है। वह अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अब तक उन्हें मौका नहीं मिला। जीत की रकम से वह अपने बेटों को क्रिकेट अकादमी में भेजने का सपना पूरा करना चाहते हैं।

KBC 17:क्रिकेट से जुड़ा 50 लाख का सवाल

खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने कैलाश रामभाऊ से 50 लाख रुपये के लिए एक सवाल पूछा, जो क्रिकेट से जुड़ा हुआ था। सवाल था "यह किस भारतीय गेंदबाज़ की गेंदबाज़ी करते हुए ली गई तस्वीर है, जिसमें वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गेंदबाज़ी कर रहे हैं?"

A man wearing a red traditional outfit sits on a chair, speaking into a microphone. A screen behind him displays a quiz question about Indian cricketers, with options: A) Jai Prakash Yadav, B) Venugopal Rao, C) Sadagoppan Ramesh, D) Abey Kuruvilla. The text on the screen reads,

इसके विकल्प में वेंकटेश प्रसाद, जवागल श्रीनाथ, संदीप पाटिल और अबे कुरुविला का नाम शामिल था। कैलाश रामभाऊ ने सोच-समझकर सही जवाब दिया और उन्होंने चौथे विकल्प कुरुविला को चुना। अबे कुरुविला वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए ये कारनामा किया था।

Image

KBC 17: बिना लाइफलाइन बने विजेता

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने 10 सवालों तक कोई भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया। अपनी समझ और आत्मविश्वास से कैलाश ने करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया। अमिताभ बच्चन भी उनके क्रिकेट ज्ञान और हिम्मत से बेहद प्रभावित हुए।

KBC 17: 1 करोड़ के सवाल पर किया क्विट

1 करोड़ रुपये के सवाल पर कैलाश रामभाऊ का आत्मविश्वास डगमगा गया। अमिताभ बच्चन ने जैसे ही 15वां सवाल पढ़ा, उन्होंने सबसे पहले संकेत सूचक लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। हिंट मिलने के बावजूद वह जवाब को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने 50-50 लाइफलाइन भी ली, लेकिन फिर भी सही विकल्प चुन पाने में असमर्थ रहे। आखिरकार उन्होंने रिस्क न लेने का फैसला किया और गेम को क्विट कर दिया। इस तरह वह ‘केबीसी 17’ (KBC 17) से 50 लाख रुपये की शानदार इनामी राशि लेकर घर लौटे।

Read more: ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में बड़ा झोल? 4 बार जीरो पर आउट होने वाले सैम अयूब बने नंबर-1 वन खिलाड़ी

गेंदबाज या बल्लेबाज... अहमदाबाद में किसका होगा बोलबाला? जानें IND vs WI पहले टेस्ट की पिच का मिजाज