पाकिस्तान नहीं, इस टीम से सतर्क रहे इंडिया! चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी ने सूर्या की सेना को दी चेतावनी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच, पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है।

iconPublished: 10 Sep 2025, 11:41 AM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 11:43 AM

Amit Mishra Warned Team India: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत को सबसे मजबूत टीम और खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। लेकिन पूर्व भारतीय लेग स्पिनर और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता खिलाड़ी अमित मिश्रा ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है।

बता दें कि एशिया कप 2025 भले ही 9 सितंबर को शुरू हुआ हो। लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ 10 सितंबर से करेगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।

Amit Mishra ने दी टीम इंडिया को चेतावनी

एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे अमित मिश्रा ने कहा कि कागज पर भारत भले ही सबसे मजबूत टीम हो, लेकिन अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने खास तौर पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के ग्लोबल टी20 लीग में खेलने के अनुभव का हवाला दिया, जो उनकी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी को एक बड़ा खतरा बनाता है।

Amit Mishra warned Suryakumar Yadav Team India ahead of Asia Cup 2025 IND vs UAE

अमित मिश्रा ने एएनआई से खास बातचीत में कहा, "मुझे नहीं लगता कि एशिया कप में भारत को कोई बड़ी मुश्किल होगी, लेकिन अफगानिस्तान एक ऐसी टीम है जो हमेशा लड़ाई करती है। वे मैच को इतनी आसानी से नहीं छोड़ते। उन्हें हल्के में लेना बड़ी भूल होगी।"

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब।

एशिया कप 2025 के लिए इंडिया स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News