भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि इस सीरीज में वे आजादी से बल्लेबाजी कर पाएंगे।
‘उनके पास आजादी होगी…’ हाल में रिटायरमेंट लेने वाले भारतीय स्टार ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा पर की टिप्पणी

Rohit Sharma vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए तैयार है, और इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मिश्रा ने कहा कि अब जब रोहित कप्तान नहीं हैं, तो वो और अधिक आज़ाद होकर बल्लेबाज़ी कर पाएंगे।
उनका मानना है कि कप्तानी का दबाव हटने से रोहित के अंदर की पुरानी चमक एक बार फिर दिखाई दे सकती है। मिश्रा ने कहा कि अब रोहित का पूरा ध्यान सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी पर होगा और वो टीम को अपने अनुभव से फायदा पहुंचा पाएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि रोहित, कप्तान शुभमन गिल के लिए मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि उनके पास बड़े टूर्नामेंट्स और मुश्किल हालात में कप्तानी का बेहतरीन अनुभव है।
अमित मिश्रा का Rohit Sharma को लेकर बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह अच्छा समय है। अब उनके पास कप्तानी का दबाव नहीं है। उनके पास आज़ादी है। उन्हें सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी और टीम को जीत दिलाने पर ध्यान देना है। इसके अलावा वे गिल को कप्तानी के कई पहलुओं पर मदद कर सकते हैं।”
मिश्रा ने आगे कहा कि कप्तान रहते हुए रोहित (Rohit Sharma) को कई बार रणनीति, बॉलिंग चेंज और खिलाड़ियों की फॉर्म पर ध्यान देना पड़ता था, जिससे उनकी बल्लेबाज़ी पर असर पड़ता था। अब जब ये जिम्मेदारी नहीं है, तो वह पहले से कहीं ज्यादा खुलकर खेल सकते हैं।
शुभमन गिल को लेकर क्या कहा
अमित मिश्रा ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि युवा बल्लेबाज में कप्तानी की पूरी क्षमता है। उन्होंने बताया कि गिल पिछले दो सालों से आईपीएल में टीम की कमान संभाल रहे हैं और वहां उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों के साथ काम किया है।
“गिल ने पिछले दो साल आईपीएल में कप्तानी की है। उन्होंने दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के साथ खेला है। यह अच्छा है कि इतनी कम उम्र में उन्हें वनडे कप्तानी दी गई है। इससे वह जल्दी मैच्योर होंगे और लंबे वक्त तक भारत की सेवा कर सकते हैं।”
Rohit Sharma के लिए बेहद खास होगा पर्थ का वनडे मैच, एक साथ बना डालेंगे कई कीर्तिमान