Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। अब अमित मिश्रा ने भी उनकी फिटनेस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।
'दिखने में भारी…' Rohit Sharma की फिटनेस पर अमित मिश्रा ने कही अजीबोगरीब बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
Amit Mishra on Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और उनके बढ़ते वजन को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस होती रहती है। हालांकि, उन्होंने हाल ही में वनडे में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है।
रोहित शर्मा को अक्सर उनकी फिटनेस के लिए ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन अब पूर्व इंडियन स्पिनर अमित मिश्रा ने उनकी फिटनेस और बढ़ते वजन पर कमेंट किया है।
रोहित शर्मा की फिटनेस पर अमित मिश्रा का बयान
अमित मिश्रा ने लंबे समय तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है और 'हिटमैन' के काम करने के तरीके को अच्छी तरह जानते हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट (MensXP) के दौरान, मिश्रा ने रोहित की फिटनेस से जुड़े सवालों पर बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की है और वे पूरी तरह फिट हैं। असल में वे पहले भी फिट ही थे। लोग अक्सर उनके शरीर की बनावट को देखकर उन्हें 'हेवी' (भारी) कहते थे, लेकिन मैंने उनके साथ खेलकर यह महसूस किया है कि वे मैदान पर कभी सुस्त या धीमे नहीं रहे।"

अमित मिश्रा ने आगे कहा, "ऐसा कभी नहीं हुआ कि वे सिर्फ बल्लेबाजी करके डगआउट में बैठ जाएं; वे पूरे 50 ओवर फील्डिंग करते थे और हमेशा सक्रिय (Active) रहते थे। सबकी अपनी राय हो सकती है, पर मेरा नजरिया स्पष्ट है।"
क्या 2027 के मिशन पर निकलेंगे 'हिटमैन'?
टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब क्रिकेट गलियारों में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे? हालांकि वर्ल्ड कप में अभी दो साल का समय बचा है, लेकिन रोहित की हालिया वनडे फॉर्म ये संकेत देती है कि उम्र महज एक आंकड़ा है। रोहित खुद भी इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनने की इच्छा जता चुके हैं, बशर्ते उनकी फिटनेस उनका साथ दे।
Rohit Sharma के वनडे आंकड़े
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 279 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 49.21 की औसत से 11,516 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती थी। इससे पहले, भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में ये खिताब जीता था।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन