MS Dhoni: पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर चल रही तमाम अटकलों और अफवाहों पर साफ शब्दों में विराम लगा दिया है।
'धोनी न होते तो...' MS Dhoni से अनबन की खबरों पर अमित मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी, बयान से अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप
Amit Mishra on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के गलियारों में अक्सर ये चर्चा रहती है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई स्पिनरों के करियर समय से पहले खत्म हो गए। इस लिस्ट में लेग स्पिनर अमित मिश्रा का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता रहा है।
हालांकि, अब खुद अमित मिश्रा (MS Dhoni) ने इन सभी कयासों और अफवाहों को 'क्लीन बोल्ड' कर दिया है। मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि धोनी के साथ उनके कोई मतभेद नहीं थे, बल्कि माही के भरोसे की वजह से ही वे लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सके।
धोनी से अनबन पर अमित मिश्रा का बयान
मेन्सएक्सपी के एक यूट्यूब इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने कहा, "अक्सर लोग कहते हैं कि अगर धोनी नहीं होते तो मेरा करियर और बेहतर होता। लेकिन सच यह है कि अगर वे नहीं होते, तो शायद मैं टीम में भी नहीं होता। मैं उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम में आया और कई बार वापसी कर पाया। एक कप्तान के तौर पर उन्होंने मुझ पर भरोसा किया, तभी मुझे बार-बार मौके मिले। हर बात को देखने का एक सकारात्मक नजरिया होना चाहिए।"
AMIT MISHRA ON MS DHONI:🚨
— Shanu (@Shanu_3010) December 22, 2025
"People said that if Dhoni hadn't been there, my career would have been better. But if Dhoni hadn't been there, I probably wouldn't have even been in the team. It was because of him that I got into the team." pic.twitter.com/RNDXuU2qmo
सुनाया 5 विकेट वाला वो यादगार किस्सा
अमित मिश्रा ने अपने करियर के सबसे यादगार पल को याद करते हुए साल 2016 की न्यूजीलैंड सीरीज का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम वनडे में भारत ने 269 रन बनाए थे और कीवी टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मिश्रा दबाव में थे और केवल रन रोकने की कोशिश कर रहे थे।

तभी एमएस धोनी (MS Dhoni) उनके पास आए और कहा, "तुम अपनी नैचुरल गेंदबाजी नहीं कर रहे हो। डरो मत, बस वही गेंदें डालो जो तुम्हारी ताकत हैं।" धोनी की इस छोटी सी सलाह ने मिश्रा का आत्मविश्वास बढ़ा दिया और उन्होंने उस मैच में 5 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। मिश्रा आज भी उस स्पेल को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मानते हैं।
बतौर कप्तान MS Dhoni के आंकड़े
एमएस धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 27 जीते, 18 हारे और 15 ड्रॉ रहे। टेस्ट क्रिकेट में धोनी का जीत का प्रतिशत 45 है। वहीं, धोनी ने 200 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 110 जीते, 74 हारे और पांच टाई रहे।
वनडे में धोनी (MS Dhoni) का जीत का प्रतिशत 55 है। एमएस धोनी ने 72 टी20I मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 41 जीते, 28 हारे, एक टाई रहा और दो मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। टी20I में एमएस धोनी का जीत का प्रतिशत 56.94 है।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन