Smriti Mandhana Wedding: शादी के बीच स्मृति मंधाना के पिता को पड़ा हार्ट अटैक, पोस्टपोन होगी वेडिंग?

Ambulance In Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के बीच बड़ी खबर सामने आई। बताया गया कि मंधाना के पिता को दिल का दौरा पड़ा है।

iconPublished: 23 Nov 2025, 04:12 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 05:10 PM

Ambulance In Smriti Mandhana Wedding: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी में मेडिकल इमरजेंसी के कारण खलल पड़ गया है। आज यानी 23 नवंबर, रविवार को दोनों की शादी होनी है। सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि इवेंट के बीच मंधाना के पिता को दिल का दौरा पड़ा।

दूसरा सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या इसके बाद शादी को पोस्टपोन किया जाएगा यानी आगे टाला जाएगा? सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में तो यही बताया गया कि फिलहाल मंधाना की शादी टल गई है।

Smriti Mandhana

मैनेजर ने किया कंफर्म (Smriti Mandhana)

स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कंफर्म किया कि सुबह नाश्ते के दौरान मधाना के पिता की तबीयत खराब हुई थी। रिपोर्ट्स में बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इवेंट के बीच बुलाई गई एंबुलेंस (Smriti Mandhana)

मैनेजर मिश्रा ने कहा, "स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना सुबह नाश्ता करते वक्त बीमार पड़ गए। हमने थोड़ी देर इंतजार किया कि वे ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनकी हालत और बिगड़ती गई और हमने सोचा कि कोई जोखिम नहीं उठाना चाहिए। हमने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वह फिलहाल निगरानी में है।"

Smriti Mandhana father heart attack

शादी हुई पोस्टपोन (Smriti Mandhana)

मैनेजर ने आगे कहा, "आप सभी जानते हैं कि स्मृति अपने पिता को कितना ज्यादा प्यार करती हैं, इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते, तब तक शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित रहेगी।"

23 नवंबर को होनी थी शादी

गौरतलब है कि स्मृति और पलाश की शादी आज यानी 23 नवंबर, रविवार को होगी। शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। अब देखना होगा कि शादी कब होती है। 2025 महिला वर्ल्ड कप से पहले ही यह तो गया था कि स्मृति की नवंबर में शादी होगी।

Read more: T20 World Cup 2026: इस दिन जारी होगा टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, सामने आई तारीख; नोट कर लीजिए

लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, फाइनल में जापान के खिलाड़ी को एकतरफा हराया

IND vs SA 2nd Test: भारतीय गेंदबाजों की निकली हवा, पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 489 रन, 8वें विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी