Ambati Rayudu: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद भी बाज नहीं आए अंबाती रायडू, 5 ट्रॉफियों का हवाला देकर कसा तंज।
बाज नहीं आए अंबाती रायडू, RCB की जीत पर फोड़ा बम; 5 ट्रॉफी से जलाया कोहली फैंस का दिल

Ambati Rayudu on RCB Title: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर इतिहास रचा था और उन्होंने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। 18 सालों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आरसीबी ने ये खिताब अपने नाम किया।
विराट कोहली भी पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने की वजह से भावुक हो गए थे, वहीं आरसीबी के फैंस में खुशी की लहर देखने को मिली। इस जीत के बाद आरसीबी फैंस उस लम्हे को यादगार बनाकर रखे हुए हैं, लेकिन इसी बीच अंबाती रायडू ने अपनी बातों से बड़ा बयान दिया है।
Ambati Rayudu ने आरसीबी के खिताब पर क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आरसीबी की जीत को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है और 5 खिताब जीतना उससे भी ज्यादा मुश्किल। रायुडु ने कहा “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीती अच्छा लगा, अब उन्हें पता चला कि ट्रॉफी जीतना कितना मुश्किल है, और 5 ट्रॉफी जीतना कितना ही मुश्किल है।”
आईपीएल 2026 को लेकर की भविष्यवाणी
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने इस दौरान आईपीएल 2026 को लेकर भी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन का खिताब जीतने के दावेदार हो सकते हैं। इसके साथ ही रायुडु ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि आईपीएल 2026 का फाइनल मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होना चाहिए, जिसमें मुंबई को जीत मिलेगी।
उन्होंने टॉप 4 टीमों को लेकर भी अपना अनुमान साझा किया और कहा “मुंबई या कोलकाता जीतेगी। टॉप 4 में मेरे मुताबिक मुंबई, आरसीबी, सीएसके और केकेआर रहेगी। मुझे लगता है कि मुंबई और बेंगलुरु का फाइनल होगा और मुंबई जीतेगी। मैं आरसीबी को इस लिए नहीं छोड़ रहा हूं क्योंकि उन्हें समझना चाहिए कि 5 खिताब जीतना कितना मुश्किल है।”
Read more: Virat Kohli: संन्यास की खबरों के बीच लंदन से आई विराट कोहली के अभ्यास की दूसरी तस्वीर, निशाने पर ODI