IPL 2026 से पहले बदलेगा 'अंबानी' की टीम का नाम, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Ambani Team: आईपीएल 2026 से पहले अंबानी की टीम का नाम बदलने की चर्चा जोरों पर है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 22 Aug 2025, 08:18 PM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 08:19 PM

Ambani Team Set To Rename: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले सामने आई खबर चौंका देने वाली है, जिसमें बताया गया कि अगले सीजन से पहले अंबानी की टीम का नाम बदल जाएगा। दरअसल, यहां अंबानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि द हंड्रेड में हिस्सा ले रही ओवल इनविंसिबल्स की बात हो रही है।

बता दें कि ओवल इनविंसिबल्स ने 49 फीसद शेयर अंबानी परिवार को बेच दिए हैं। मुंबई इंडियंस के मालिक की ओवल इनविंसिबल्स में 1 अक्टूबर, 2025 से हिस्सेदारी प्रभाव में आ जाएगी। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पास टीम के 51% शेयर रहेंगे।

क्या होगा टीम का नया नाम? (Ambani Team)

टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवल इनविंसिबल्स के नाम को 'एमआई लंदन' रखा जाएगा। छठे सीजन की शुरुआत से पहले टीम के नए नाम को अपना लिया जाएगा। बताते चलें कि मुंबई इंडियंस की तमाम लीग्स में भी टीमें हैं, जिसमें MI का नाम जुड़ा हुआ है। अब इंग्लैंड की लीग में भी मुंबई की टीम में MI का नाम जुड़ने जा रहा है।

नाम पर चल रहा विवाद

रिपोर्ट में बताया गया, "अगले साल की फ्रेंचाइजी का नाम शुरू से ही विवादास्पद मुद्दा रहा है और अभी तक इसकी लिखित पुष्टि नहीं हुई है।" अब देखना दिलचस्प होगा कि नाम बदलने को लेकर आधिकारिक तौर पर क्या एलान होता है।

द हंड्रेड 2025 में ओवल इनविंसिबल्स का कमाल

गौरतलब है कि इन दिनों खेले जा रहे द हंड्रेड 2025 में ओवल इनविंसिबल्स की टीम शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम ने अब तक 6 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें 5 में जीत हासिल कर 20 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। इसके साथ टीम पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है।

अभी टीम को 2 लीग मैच और खेलने हैं। टीम का क्वालीफाई करना लगभग कंफर्म है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है।


Read more: Priyansh Arya Interview: पंजाब किंग्स के अलावा प्रियांश आर्य की दूसरी फेवरेट टीम कौन सी? RCB नहीं इस फ्रेंचाइजी को चुना

Priyansh Arya SPORTS YAARI Interview: एमएस धोनी से प्रियांश आर्य को मिली जिंदगी की बड़ी सीख, आपके लिए भी सुनना जरूरी

Follow Us Google News